Published : May 08, 2020, 01:32 PM ISTUpdated : May 10, 2020, 10:10 AM IST
मुंबई. कोरोना की दहशत दुनियाभर में फैली हुई है। भारत में कोरोना को लेकर 17 मई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है। ऐसे में आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में कैद है। हालांकि, सेलेब्स सोशल मीडिया पर एक्टिव है। बात 63 साल के अनिल कपूर की करें तो वे भी घर में कैद है और फैमिली के साथ टाइम स्पेंट कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर वाइफ सुनीता कपूर के साथ कैरम खेलते फोटो शेयर की है। फोटो पर उन्होंने कैप्शन लिखा- And the winner is.... Me (Obviously)!
अनिल कपूर ने जो फोटो शेयर की है उसमें उनके बाल बिखरे, बढ़ी दाढ़ी और ब्लैक कैप लगाए नजर आ रहे हैं। उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट कैरी की है और वे रानी पर निशाना लगाते दिख रहे हैं जबकि दूसरी फोटो को उनकी बेटी रिया ने क्लिक किया है।
211
सोनम जो इस वक्त पति आनंद आहूजा के साथ दिल्ली में हैं, उन्होंने फोटो देखकर कमेंट किया, आप दोनों को बहुत मिस कर रही हूं और आपसे मिलने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती।
311
ससुर अनिल कपूर को स्लीपर्स में देखकर जूतों का बिजनेस करने वाले उनके दामाद आनंद आहूजा ने चुटकी लेते हुए कमेंट में लिखा, अच्छे शूज हैं। वहीं, शिल्पा शेट्टी ने लिखा, वाह!! आप बॉल पर जिस तरह से बैलेंस बनाकर बैठे हैं, वह काबिलेतारीफ है। क्या बात है।
411
इससे पहले अनिल कपूर ने सोशल मीडिया कुछ फोटोज शेयर करते हुए बताया था कि उन्होंने लॉकडाउन में खाली समय का इस्तेमाल करते हुए अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया और बॉडी बनाई। फोटोज में अनिल अपने बाइसेप्स दिखाते नजर आए थे।
511
वैसे, आपको बता दें कि अनिल 63 की उम्र में भी अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखते हैं और इसमें उनके डेली रुटीन का बहुत बड़ा हाथ है।
611
एक इंटरव्यू में उनकी बेटी सोनम ने बताया था कि पापा अनिल रात में 11 बजे सो जाते हैं और यही वजह है कि देर रात तक चलने वाली बॉलीवुड पार्टियों में वे दिखाई नहीं देते।
711
सोने-उठने के साथ-साथ अनिल कपूर अनुशासित डाइट भी फॉलो करते हैं। वे शुगर और जंक फ़ूड को अवॉयड करते हैं। अनिल का मानना है कि ज्यादातर हेल्थ इश्यूज शुगर की वजह से होते हैं और आप इसे खाना जितना कम करेंगे, आपकी हेल्थ उतनी ही बेहतर रहेगी।
811
अनिल खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि वे उम्र संबंधी कॉमन बीमारियों से मुक्त हैं। अनिल की डाइट की बात करें तो वे दिन में 5 से 6 बार थोड़ा-थोड़ा करके खाना खाते हैं। इसमें सब्जियां, दाल, ओट्स, मछली, ब्रोकली, चिकन और प्रोटीन शेक्स शामिल होते हैं।
911
अनिल ने एक इंटरव्यू नें बताया था- मेरे ट्रेनर मेरे वर्कआउट्स को लगातार बदलते रहते हैं ताकि मेरा शरीर किसी एक विशेष व्यायाम में बेहद सहज न हो पाए। लेकिन उद्देश्य कार्डियो और वेट ट्रेनिंग के बीच एक बेहतर संतुलन रखना है।
1011
अनिल अपनी बेहतरीन हेल्थ के पत्नी सुनीता की तारीफ करते है। उनका कहना है कि सुनीता हेल्दी खाना बनाती और उनकी हेल्थ का बहुत ख्याल रखती है। बता दें कि अनिल की शादी को 36 साल हो गए हैं।
1111
अनिल ने इंटरव्यू में बताया था कि उनकी शादी आनन-फानन में हुई थी और चूंकि उन्हें फिल्म की शूटिंग के लिए जाना था इसलिए मजबूरी में पत्नी सुनीता को अकेले ही हनीमून पर जाना पड़ा था।