जैसे ही सात फेरों के बाद सोनम कपूर को पहनाया मंगलसूत्र, एक्ट्रेस ने तुरंत कर लिया था पति को Kiss

Published : May 08, 2020, 12:36 PM ISTUpdated : May 10, 2020, 10:12 AM IST

मुंबई. सोनम कपूर की शादी की आज (शुक्रवार) दूसरी सालगिरह है। सोनम ने 8 मई, 2018 को बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की थी। आनंद  दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन है। शादी के बाद से ही दोनों अपनी बेहतरीन केमिस्ट्री से सोशल मीडिया में चर्चा में रहते हैं। इस खास मौके पर भी सोनम ने अपनी पहली मीटिंग की कुछ खूबसूरत यादें शेयर करते हुए आनंद के लिए एक इमोशनल नोट लिखा है। वैसे, सोनम इस वक्त पति के साथ दिल्ली में है।

PREV
110
जैसे ही सात फेरों के बाद सोनम कपूर को पहनाया मंगलसूत्र, एक्ट्रेस ने तुरंत कर लिया था पति को Kiss

सोनम ने अपने इंस्टाग्राम से आनंद के साथ ली गई पहली फोटो शेयर की है जिसमें वो उन्हें गालों पर किस करती दिख रही हैं। वहीं आनंद भी फोटो में अजीब एक्सप्रेशन दे रहे हैं। इस क्यूट फोटो के साथ सोनम ने कैप्शन लिखा- 'हमारी साथ वाली पहली फोटो। चार साल पहले आज के दिन में एक शाकाहारी से मिली थी जो काफी पेचिदा योगा करता था और जो आराम से बिजनेस और रीटेल की बातें करता था। मुझे ये काफी कूल और सेक्सी लगे थे'।

210

उन्होंने लिखा, 'मेरे साथ चार सालों तक खड़े रहने के लिए शुक्रिया। ये मेरे लिए सबसे ज्यादा सफल साल थे। हैप्पी एनिवर्सरी हसबैंड। मुझे काफी खुशी है कि मैं तुम्हें जिंदगी भर अपने साथ रख सकती हूं। मैं आपसे सबसे ज्यादा प्यार करती हूं और जानती हूं कि आप भी करते हैं। ये वादा मेरे लिए सबसे बेहतरीन गिफ्ट है'।
 

310

आनंद ने भी इंस्टाग्राम से स्टोरी शेयर करते हुए उन्हें बेवकूफ कहा है। उन्होंने गिफ्ट पाकर खुश हो रहीं सोनम का वीडियो री शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी छोटी सी मूर्ख, बेवकूफ, कॉम्पेटेटिव, खरगोश, क्वीन। हैप्पी लगभग एनिवर्सरी'। 

410

सोनम और आनंद ने करीब दो सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद  2018 में  शादी की थी। मुंबई में हुई शानदार शादी में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स शामिल हुए थे। दोनों ने सिख रीति रिवाजों के साथ शादी की है। सोनम शादी के बाद लंदन में रहती हैं मगर लॉकडाउन से चलते वो दिल्ली में रह रही हैं।

510

वैसे आपको बता दें कि सोनम का शादी का कोई प्लान नहीं था। उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताया ता कि आखिर उन्होंने क्यों शादी करने फैसला लिया था।

610

सोनम ने बताया था, "मैं इस तरह से शादी करने को लेकर बिल्कुल भी एक्साइटेड नहीं थी। लेकिन जब मेरी मुलाकात इस बंदे (आनंद आहूजा) से हुई तो मैंने शादी का विचार बनाया। मैंने अपने आपसे कहा, ठीक है शादी कर लेते हैं। उस वक्त मुझे यही फैसला सही लगा।" 

710

आनंद आहूजा इंडिया के टॉप बिजनेसमैन में से एक है। खबरों की मानें तो वो 3 हजार करोड़ के मालिक है। दिल्ली से शुरुआती पढ़ाई करने के बाद आनंद ने अमेरिका से ग्रेजुएशन की और वही पर बिजनेस स्कूल व्हार्टन से एमबीए की है। 

810

उन्होंने अमेजॉन में बतौर प्रोडक्ट मैनेजर काम भी किया है। आनंद दिल्ली बेस्ड कंपनी BHANE के सीईओ और को-फाउंडर हैं। ये कंपनी देश की सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट करने वाली कंपनियों में से एक है। जिसका सालाना टर्नओवर लगभग 450 मिलियन है। सिर्फ यहीं नहीं उन्होने अपना खुद का शू ब्रांड वेज और नॉन वेज भी शुरू किया है। जो भारत की पहली मल्टी ब्रांड स्नीकर कंपनी है।

910

दोनों की लव स्टोरी का सवाल है तो सोनम और आनंद की बातचीत फेसबुक और स्नैपचैट पर शुरू हुई। दो महीने बाद दोनों ने मिलने का फैसला लिया और पहली ही डेट में सोनम समझ गई थीं कि उन्हें जिंदगी आनंद के साथ गुजारनी है

1010

2014 में आनंद और सोनम की मुलाकात हुई थी। बताया जाता है कि सोनम से मुलाकात के एक महीने के बाद ही आनंद ने उन्हे प्रपोज कर दिया था। और कुछ वक्त बात सोनम ने प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिया था। सोनम अपनी पहली डेट के बारे में बता चुकी हैं। उन्होंने कहा था- 'मैंने उस दिन बहुत बुरे स्नीकर्स पहन रखे थे। मैं इनसे कहती भी रहती हूं कि मेरे बुरे स्नीकर्स देखकर भी आपको मुझसे प्यार हो गया।'

Recommended Stories