Ankita Lokhande संस्कारी बहू बन ससुरालवालों के साथ की पूजा-पाठ, बोलीं-नए बंधन के साथ नया कुछ रही हूं सीख

Published : Feb 02, 2022, 03:34 PM IST

मुंबई. टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) इन दिनों अपनी मैरेज लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं। अदाकारा ने बीते साल दिसंबर में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ ग्रैंड वेडिंग की थी। शादी के बाद पहली बार अंकिता अपने ससुराल रायपुर पहुंची हैं। इस दौरान उनका संस्कारी बहू लुक लोगों को देखने को मिला। 'पवित्र रिश्ता' में अर्चना बहू का किरदार निभाने वाली अंकिता रियल लाइफ में भी बिल्कुल वैसी ही लग रही हैं। आइए नीचे देखते हैं अदाकारा ससुराल में इन दिनों क्या कर रही हैं....

PREV
18
Ankita Lokhande संस्कारी बहू बन ससुरालवालों के साथ की पूजा-पाठ, बोलीं-नए बंधन के साथ नया कुछ रही हूं सीख

विक्की जैन का होमटाउन रायपुर में हैं। वो जैन समुदाय से आते हैं। हाल ही में अदाकारा अपने सासु मां और पति विक्की जैन के साथ ससुराल के लिए रवाना हुई थीं।

28

इस दौरान उन्होंने खुद को पूरी तरह बहू के रंग में रंग लिया। गले में खूबसूरत मंगलसूत्र, मांग में सिंदूर और साड़ी पहनकर वो बेहद ही खूबसूरत लग रही है।

38

अंकिता के ससुराल पहुंचने पर पूजा-पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें अदाकारा बेहद ही सलीके से शामिल हुईं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से इसकी तस्वीर शेयर की है। अंकिता परिवारवालों के साथ पूजा-पाठ करती नजर आ रही हैं।

48

तस्वीरों में देख सकते हैं कि अंकिता ने रेड चुनरी साड़ी पहन रखी हैं। इसके साथ ही मांग में सिंदूर, माथे पर बिंदी और गले में मंगलसूत्र के साथ-साथ नेकलेस पहन रखी हैं। वो पूरी तरह एक आदर्श बहू लग रही हैं। वहीं, विक्की जैन ने खुद को सफेद कपड़े से लपेटा हुआ है।
 

58

अंकिता अपने पति विक्की जैन और ससुरालवालों के साथ हवन करती दिखाई दीं। फोटो किसी मंदिर का है। इनके पीछे कुछ और लोग हवन करते दिखाई दे रहे हैं।
 

68

वहीं, एक तस्वीर में एक्ट्रेस अपनी ननद के साथ पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं। ननद ने जहां पीले कलर की साड़ी और गले में डायमंड का हार पहन रखा है। पूरे परिधान में वो बेहद हसीन लग रही हैं। वहीं अंकिता ने लाल साड़ी और ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहनी हैं। वो भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। 

78

अदाकारा ने इन तस्वीरों को शेयर करके कैप्शन में लिखा, 'नया बंधन, नई सीख। अंकिता के इन तस्वीरों को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है।
 

88

वर्कफ्रंट की बात करें तो अंकिता 'पवित्र रिश्ता-2' में नजर आने वाली हैं। इस सीरियल की शूटिंग शुरू हो चुकी है। अंकिता मणिकर्णिका में कंगना रनौत के साथ नजर आ चुकी हैं। 

और पढ़ें:

ANUPAMAA की RUPALI GANGULY बनीं सबसे ज्यादा फीस पाने वाली TV एक्ट्रेस, एक दिन के लेती हैं इतने लाख रुपए

Celebs Spotted: गुलाबी दुपट्टा और मांग में सिंदूर लगाए नजर आई Mouni Roy, खुले बालों में दिखी खूबसूरत

51 साल की उम्र में एक्टर Amitabh Dayal का निधन, हार्ट अटैक के चलते 15 दिन पहले किया था एडमिट

Recommended Stories