मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupama)में लीड किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस बन गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रुपाली की एक दिन की फीस 3 लाख रुपए है। इतनी फीस, फिलहाल टीवी इंडस्ट्री में किसी एक्ट्रेस को नहीं मिल रही है। बता दें कि रुपाली गांगुली अपने पति अश्विन और बेटे के साथ मुंबई में रहती हैं। वो अक्सर अपने घर की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती हैं। घर से दिखता है समंदर और पहाड़..
रुपाली (Rupali Ganguly) और अश्विन का अपार्टमेंट टॉप फ्लोर पर है, जिससे एक खूबसूरत व्यू नजर आता है। रुपाली और अश्विन की बालकनी से पहाड़ और समुद्र का सुंदर नजारा देखा जा सकता है। रुपाली ने अपनी बालकनी को पौधों और फूलों से सजा रखा है।
210
रुपाली (Rupali Ganguly) का घर बेहद स्पेशियस, सिंपल और खूबसूरत है। सुंदर वॉल पेंटिंग से लेकर फर्श तक, यहां सब कुछ बेहद खूबसूरत है। व्हाइट टाइल्स वाले फ्लोर ने रुपाली के घर को ब्राइटर और स्पेसियस बना दिया है।
310
रुपाली (Rupali Ganguly) के घर के कोनों में पेड़-पौधे हैं। एक ओपन किचन है और एक स्पेशियस बालकनी है। इसके अलावा एक लिविंग रूम है, जिसमें मैटेलिक गोल्ड सोफा, एक सेंटर टेबल, एक मैचिंग टेबल, एक बड़ी सी टीवी, झूमर और खूबसूरत पेंटिंग है।
410
रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के घर में पूजा के लिए एक अलग जगह है, जहां भगवान गणेश की प्रतिमा विराजित है। गणेश उत्सव के दौरान यहां बप्पा की पूजा होती है। रुपाली को सजना-धजना पसंद है। इसके लिए उनके घर में अलग से स्पेस है, जिसमें वैनिटी लाइट के साथ कई बड़ी अलमारियां भी हैं।
510
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने 8 साल पहले यानी 6 फरवरी, 2013 को अश्विन वर्मा से शादी की थी। उनका एक बेटा है, जिसका नाम रुद्रांश है। रुपाली गांगुली अश्विन को शादी के 12 साल पहले से जानती थीं। अश्विन उनके बेस्ट फ्रेंड हुआ करते थे।
610
हालांकि शादी के महज 5 साल पहले ही रुपाली (Rupali Ganguly) को अश्विन से प्यार हो गया। रुपाली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अश्विन को किसी और के साथ शादी करते नहीं देखना चाहती थीं। रुपाली के मुताबिक, हमारा रिश्ता कुछ ऐसा था कि कभी प्रपोज करने की जरूरत नहीं पड़ी।
710
रुपाली (Rupali Ganguly) और अश्विन की शादी बेहद सिंपल तरीके से हुई थी। रुपाली और अश्विन ने कोर्ट मैरिज की थी। शादी के लिए उन्हें अपने पति का लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा था। दरअसल, अश्विन रास्ता भटक गए थे और इस वजह से वो कहीं और निकल गए। काफी देर बाद वो शादी के लिए कोर्ट पहुंचे थे।
810
रुपाली (Rupali Ganguly) के पति शादी से पहले अमेरिका में रहते थे और वहां एड फिल्में बनाते थे। रुपाली के मुताबिक, शादी के बाद उनके पति अमेरिका की किसी कंपनी के लिए कंसल्टेंट का काम करते हैं। बता दें कि रुपाली फिलहाल पति, बेटे और सास के साथ मुंबई में रहती हैं।
910
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रुपाली (Rupali Ganguly) के हसबैंड अश्विन मुंबई के फेमस बिजनेसमैन हैं। वो एक क्रिएटिव कंपनी ‘न्यूयॉर्क लाइव आइडियाज कॉर्पोरेशन’ के मालिक हैं। ये कंपनी प्रोडक्शन हाउस सर्विस भी प्रोवाइड करती है। रुपाली और अश्विन अपने बेटे रुद्रांश के साथ मुंबई के घर में खुशी-खुशी रहते हैं।
1010
बता दें कि रुपाली (Rupali Ganguly) ने करियर की शुरुआत 2000 में टीवी सीरियल सुकन्या से की थी। हालांकि उन्हें पहचान 2003 में टीवी शो 'संजीवनी' से मिली। 'संजीवनी' में उन्होंने डॉ. सिमरन चोपड़ा का किरदार निभाया। इसके बाद टीवी सीरियल 'साराभाई VS साराभाई' में मोनिशा का किरदार सबसे ज्यादा पसंद किया गया। उन्हें 'परवरिश : कुछ खट्टी कुछ मीठी' में भी देखा गया था।