वैसे, दोनों बहनों के बीच कमाल की बॉन्डिग हैं। शिल्पा, शमिता की अक्सर टांग खिंचाई करती रहती हैं। शिल्पा ने बताया- शमिता बचपन में उन्हें कभी भी अक्का नहीं बुलाती थीं। शिल्पा कहती हैं- जब मम्मी शमिता को कहती थीं कि शिल्पा को अक्का या दीदी कहो तो वह कहती थीं कि क्यों वह सिर्फ साढ़े तीन साल ही तो बड़ी हैं। मैं उसे शिल्पा ही कहूंगी।