शादीशुदा होने के बावजूद इस एक्ट्रेस से दिल लगा बैठे थे Anupam Kher, पत्नी को तलाक देकर की दूसरी शादी

मुंबई. अनुपम खेर (anupam kher) 66 साल के हो गए हैं। 7 मार्च, 1955 को शिमला में जन्मे अनुपम के पिता क्लर्क थे हालांकि वे उनके पदचिन्हों पर नहीं चलना चाहते थे। इसलिए शिमला के डीएवी स्कूल से पढ़ने के बाद वे मुंबई आ गए, लेकिन सफलता इतनी आसान नहीं थी। कम ही लोग जानते हैं कि उन्होंने अपने स्ट्रगलिंग डेज में मुंबई के रेलवे स्टेशन पर सोते हुए कई रातें गुजारी थी। उनकी डेब्यू फिल्म 1984 में आई सारांश मानी जाती है, इस फिल्म में 28 साल के अनुपम ने एक मिडिल क्लास रिटायर बूढ़े शख्स का किरदार निभाया था। लेकिन इससे पहले भी वे दो फिल्में 1971 में टाइगर सिक्सटीन और 1982 में फिल्म आगमन में काम कर चुके थे। वे पहले एक्टर हैं जिन्होंने कॉमेडी रोल के लिए 5 बार फिल्मफेयर अवार्ड जीता है और उन्होंने बैक टू बैक 8 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 7, 2021 11:38 AM
18
शादीशुदा होने के बावजूद इस एक्ट्रेस से दिल लगा बैठे थे Anupam Kher, पत्नी को तलाक देकर की दूसरी शादी

सिनेमा में लंबे समय का अनुभव होने के कारण ही लोग उन्‍हें स्‍कूल ऑफ एक्टिंग भी कहते हैं। वे नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा के पूर्व छात्र और पूर्व अध्‍यक्ष भी रहे हैं। उन्हें भारत सरकार की ओर से पद्मश्री का सम्‍मान भी मिल चुका है।

28

बात अनुपम की पर्सनल लाइफ की करें तो उनकी पहली शादी मधुमालती से हुई थी। शादीशुदा होने के बावजूद वे किरण खेर के प्यार में पड़ गए थे। किरण भी शादीशुदा और एक बेटे की मां थी।

38

दरअसल, दोनों साथ में काम करते थे और फिर दोनों एक-दूसरे को चाहने लगे। फिर दोनों ने अपने पार्टनर्स को तलाक देकर शादी कर ली। सिकंदर खेर, किरण खेर के पहले पति का बेटा, वो अनुपम खेर के सौतेले बेटे हैं।

48

किरण ने एक इंटरव्यू में कहा था- मैं बॉम्बे आई, मैंने गौतम बैरी से शादी की और कुछ ही समय बाद हमें लगा कि शादी चलेगी नहीं। मैं और अनुपम तब भी अच्छे दोस्त थे, एक साथ नाटक कर रहे थे। मुझे याद है कि हम नादिरा बब्बर के नाटक के लिए कोलकाता जा रहे थे। उस सफर में मुझे पता लगा था कि हमारे बीच की बॉडिंग कुछ अलग है।

58

अनुपम ने अपने करियर में 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। वे अभी भी फिल्मों में एक्टिव है। अपने चार दशक के करियर में उन्होंने हर जॉनर की फिल्मों में काम किया है। 

68

उन्होंने 'कर्मा', 'तेजाब', 'राम लखन', 'दिल', 'सौदागर', '1942 ए लव स्टोरी', 'रूप की रानी चोरों का राजा' और 'हम आपके हैं कौन', 'कुछ कुछ होता है', 'मोहब्बतें', 'वीर जारा', 'रंग दे बसंती', 'खोसला का घोसला','ए वेडनस डे','स्पेशल 26' जैसी फिल्मों में काम किया है।

78

फिल्मों के अलावा अनुपम  टीवी में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने द अनुपम खेर शो : कुछ भी हो सकता है और सवाल दस करोड़ का जैसे शोज किए। इसके साथ ही उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत टीवी शो और कुछ फिल्मों का भी निर्माण किया जिनमें इम्तिहान (1994), बंगाली फिल्म बारीवाली  (2000), मैंने गांधी को नहीं मारा (2005) तेरे संग (2009) शामिल है।

88

वे हिंदी फिल्मों में ही नहीं बल्कि अमेरिकन और ब्रिटिश सीरीज में नजर आ चुके हैं, जिनमें न्यू एम्स्टर्डम, मिसेज विल्सन जैसी सीरिज शामिल है। वह इन दिनों अपना ज्यादातर समय अमेरिका में ही बिता रहे हैं। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos