ईशा ने कहा था- पापा ने मेरे काम को लेकर पहली बार मुझे विश किया, उन्होंने कभी मेरी कोई फिल्म नहीं देखी। मुझे लगता है कि केकवॉक मेरी ऐसी पहली फिल्म है, जिसे पापा ने देखा और उन्हें पसंद भी आई है। किसी बेटी के लिए उसके पिता का आशीर्वाद, बड़े से बड़े अवॉर्ड से भी बढ़कर होता है।