उन्होंने आगे बताया- मुझे अभी से पता है कि मेरी शादी बहुत पारंपरिक होगी और तिरुपति में होगी। मैं गोल्ड, जरी वाली कांजीवरम साड़ी पहनूंगी। अपने बालों में ढेर सारा मोगरा लगाऊंगी। मेरा पति लुंगी पहनेगा। यह शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में होगी और हम केले के पत्ते पर खाना खाएंगे।