मुंबई. सैफ अली खान (saif ali khan) और सोहा अली खान (soha ali khan) बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े हैं। लेकिन दोनों की एक और बहन है सबा अली खान (saba ali khan), जो एक्टिंग नहीं बल्कि ज्वैलरी डिजाइन का बिजनेस करती है। सबा अपने बिजनेस के साथ-साथ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वे आए दिन अपनी फैमिली से जुड़ी थ्रोबैक फोटोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बचपन की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है। इस फोटो में वे अपने भाई सैफ, बहन सोहा और मां शर्मिला टैगोर (sharmila tagore) के साथ नजर आ रही है। हालांकि, पहली नजर में इस फोटो को देख पहचान पाना मुश्किल है कि इसमें कौन-कौन है। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- फ्रेम्ड विद लव, बचपन की सबसे यादें होती है फैमिली फोटो।
वैसे, आपको बता दें कि सामने आई फोटो में सबा और सोहा मां शर्मिला की गोद में बैठी है। शर्मिला ने भी अपनी दोनों बेटियों को कसकर पकड़ रखा है और वे बेहद खुश नजर आ रही है। वहीं, पीछे बैठे है नन्हे सैफ, जिन्हें सोहा बढ़े प्यार से देख रही है।
28
बता दें कि 76 साल की करीना कपूर की सास शर्मिला की गिनती बी टाउन की सबसे आइकॉनिक हीरोइनों में होती थी। कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग, डांस और खूबसूरती का लोहा मनवा चुकी शर्मिला अपने फैशन सेंस के लिए भी खूब फेमस है।
38
कई सुपरहिट फिल्में देने वाली शर्मिला अपने करियर के दौरान बिकिनी पहनने और धर्म के बाहर जाकर शादी करने को लेकर भी सुर्खियों में रही। उन्होंने ऐसी कई यादगार फिल्में की है, जिन्हें आज भी याद किया जाता है।
48
शर्मिला ने इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान मंसूर अली खान पटौदी से 1969 में शादी की थी। उन्होंने शादी के बाद अपना नाम ने आयशा सुल्तान रख लिया था। शर्मिला और मंसूर की पहली मुलाकात 1965 में दिल्ली में हुई थी। यह मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की वजह से हुई थी।
58
उस समय शर्मिला को पटौदी के नवाब के बारे में सब पता था, लेकिन टाइगर पटौदी, शर्मिला के करियर के बारे में कम ही जानते थे। मंसूर ने शर्मिला की कोई भी फिल्म नहीं देखी थी। फिर भी वह पहली ही मुलाकात में उनको दिल दे बैठे थे।
68
एक इंटरव्यू में सोहा ने खुलासा किया था कि मम्मी को इम्प्रेस करने के लिए पापा ने घर में 7 रेफ्रिजरेटर भेजे थे। अब्बा, अम्मा एक फिल्म पार्टी में मिले थे। अब्बा को अम्मा बहुत ही पसंद थीं। अब्बा ने कोशिश की अम्मा को इम्प्रेस करने की लेकिन अम्मा ने उन्हें उस वक्त भाव नहीं दिया।
78
सोहा ने बताया कि फिर अब्बा ने मां को इम्प्रेस करने के लिए 7 रेफ्रिजरेटर घर भिजवा दिए। अम्मा ने अब्बा को कॉल किया और कहा- क्या आप पागल हो गए हैं। ये क्या हो रहा है? इसके बाद अब्बा ने उन्हें डिनर पर ले जाने की मंजूरी मांगी और शायद ऐसे कुछ दोनों की शुरुआत हुई थी।
88
शर्मिला के तीन बच्चे सैफ अली खान, सोहा अली खान और सबा अली खान है। करीना कपूर उनकी बहू है। उनके दो पोते इब्राहिम अली खान और तैमूर अली खान है। पोती सारा अली खान और नातिन इनाया नौमी है। उनकी बेटी सोहा ने एक्टर कुणाल खेमू से शादी की है। उनकी बेटी सबा अभी तक कुंवारी है।