20 साल का हुआ Saif Ali Khan का बड़ा बेटा, पापा ने घर पर रखी पार्टी, विश करने पहुंचे जिगरी दोस्त

Published : Mar 06, 2021, 11:43 AM IST

मुंबई. सैफ अली खान (saif ali khan) और उनकी एक्स वाइफ अमृता सिंह (amrita singh) का बेटा इब्राहिम अली खान (ibrahim ali khan) 20 साल का हो गया है। बेटे का बर्थडे सेलिब्रेट करने सैफ ने अपने घर पर ही छोटी सी पार्टी रखी। पार्टी में सारा अली खान (sara ali khan) भाई के साथ पहुंची। इनके अलावा इब्राहिम के सभी जिगरी दोस्त भी पार्टी में शामिल हुए। हालांकि, मां अमृता सिंह इस पार्टी में कहीं नजर नहीं आई। भाई के बर्थडे पर सारा ने फुटबॉल थीम पर बेस्ड केक तैयार करवाया था। इस केक में इब्राहिम को फुटबॉल टीम चेलसिया के खिलाड़ी के तौर पर दिखाया है। उन्होंने एक बूमरैंग वीडियो शेयर कर लिखा- मैं अपने छोटे भाई से प्यार करती हूं। सारा ने इंस्टाग्राम पर भाई के साथ वाली कई थ्रोबैक और बचपन की फोटोज शेयर की। इनमें दोनों की बॉन्डिंग को देखा जा सकता है। पहली फोटो में सारा और इब्राहिम चाय पीते हुए एक दूसरे को हग कर रहे हैं। दूसरी में दोनों समुंदर किनारे पानी में खड़े हैं। तीसरी फोटो में सारा अपने हाथों से इब्राहिम को खाना खिला रही हैं, जबकि इब्राहिम ने अपने हाथ में मोबाइल पकड़ा हुआ है। चौथी फोटो दोनों के बचपन की है।

PREV
19
20 साल का हुआ Saif Ali Khan का बड़ा बेटा, पापा ने घर पर रखी पार्टी, विश करने पहुंचे जिगरी दोस्त

सारा ने इन सभी फोटो पर कैप्शन लिखा- हैप्पी बर्थडे इग्गी पॉटर! मैं तुम्हारे लिए हमेशा बेस्ट कॉफी बनाने का वादा करती हूं। समुद्र किनारे अपने साथ ले जाने के लिए पीछा करूंगी, प्यार से खिलाऊंगी, हमेशा इरिटेट करूंगी। इसके साथ ही उन्होंने बहन भाई की बॉन्डिंग के बारे में बात की।

29

फोटोग्राफर्स के सामने भाई इब्रहिम के साथ मस्ती के मूड में नजर आई सारा। दोनों ने जमकर पोज भी दिए।

39

सैफ ने बड़े बेटे का जन्मदिन मनाने अपने घर पर ही पार्टी होस्ट की। इस पार्टी में उन्होंने बेटे के सभी जिगरी दोस्तों को इन्वाइट किया था।

49

दोस्त को बर्थडे विश सलमान खान का भतीजा और सोहेल खान का बेटा निर्वाण खान भी पहुंचा। इस मौके पर निर्वाण ने ने काले रंग की शर्ट और गॉगल लगाए हुए थे। 
 

59

इब्राहिम की बर्थडे पार्टी में सुनील शेट्टी का बेटा अहान शेट्टी भी पहुंचा। इस मौके पर अहान ने काले रंग की चेक की शर्ट कैरी कर रखी थी। बता दें कि सुनील का बेटा फिल्म तड़प से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहा है।

69

ऐश्वर्या ठाकरे और आलिया फर्नीचरवाला भी सैफ के घर के बाहर स्पॉट हुए। 

79

वरुण धवन की भतीजी अंजनी धवन भी इब्राहिम को बर्थडे विश करने पहुंची।

89

शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान भी जिगरी दोस्त को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचा। आर्यन ने सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मास्क पहन रखा था।

99

चंकी पांडे का भतीजा अहान पांडे और मलाइका अरोड़ा का बेटा अरहान खान भी इब्राहिम की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए। 

Recommended Stories