शादीशुदा जिंदगी में तनाव से जूझते हुए भी दोनों थिएटर करते रहे। किरण और अनुपम, नादिरा बब्बर के प्ले के लिए कोलकाता गए। दोनों की यहां पर फिर मुलाकात हुई। उस मुलाकात के बारे में किरण ने एक इंटरव्यू में कहा था- जब मैं दोबारा अनुपम से मिली तो वह बिल्कुल बदला हुआ लग रहा था। उसने अपना सिर मुंडवा लिया था।