बहू के बारे में Shahrukh Khan के मुंह से इस तरह की बात सुन जब आगबबूला हो गई थी ऐश्वर्या राय की सास

Published : Mar 31, 2021, 04:11 PM IST

मुंबई. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पठान (Pathan) को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) लीड रोल में है। वहीं, उनके जिगरी दोस्त सलमान खान (Salman Khan) भी फिल्म कैमियो करते नजर आएंगे। वहीं, वे फिलहाल अपनी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) से किए एक वादे को पूरा न कर पाने के कारण भी चर्चा में है। बता दें कि शाहरुख ने सुहाना से वादा किया था कि वो सिगरेट पीना छोड़ देंगे, लेकिन अब वो इस वादे को निभा नहीं पा रहे हैं। दरअसल फिल्मों में रोल निभाते निभाते शाहरुख को सिगरेट की लत लग गई। और वो उसे छोड़ नहीं पा रहे हैं। इसके लिए सुहाना उन्हें कई बार डांट भी चुकी है। इसी बीच शाहरुख से जुड़ा एक पुराना किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये किस्सा ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की सास जया बच्चन (Jaya Bachchan) से जुड़ा है। 

PREV
19
बहू के बारे में Shahrukh Khan के मुंह से इस तरह की बात सुन जब आगबबूला हो गई थी ऐश्वर्या राय की सास

शाहरुख खान ने अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल किया है और कई हिट फिल्में दी हैं। उनके साथ हर कोई काम करना चाहता है और उनके साथ सभी बेहद अदब से पेश आते हैं। लेकिन जया बच्चन ने एक बार कहा था कि वो शाहरुख को थप्पड़ मारना चाहती हैं। इस बात को सुनकर हर कोई हैरान रह गया था। हालांकि, इसके पीछे एक बड़ी वजह भी थी।

29

जया बच्चन का एक थ्रोबैक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वे गुस्से में शाहरुख को थप्पड़ मारने की बात कह रही है। ये तो सभी जानते हैं कि जया गुस्से की काफी तेज है और कोई भी गलत बात बर्दाश्त नहीं कर पाती है। वे पब्लिकली और मीडिया में अपने बोल्डज स्टेटमेंट देने के लिए मशहूर है।

39

बात 2008 की है जब कैटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी में शाहरुख खान और समलान खान में झगड़ा हो गया था और शाहरुख ने ऐश्वर्या राय के लिए कुछ गलत कह दिया था।

49

एक फैशन मैगजीन को दिए इंटरव्यू में जया बच्चन ने कहा था- इस पार्टी में हुए झगड़े में शाहरुख ने मेरी बहू के लिए गलत बात कही थी। इस बात के लिए मैं शाहरुख को थप्पड़ मार देती। जया ने ये तक कहा कि अगर शाहरुख उनके घर पर होते तो वे वाकई थप्पड़ मार देती। मैं उसे वैसे ही थप्पड़ मार देती जैसे मैं अपने बेटे को मारती हूं। मेरा शाहरुख से गहरा रिश्ता है।

59

हालांकि, शाहरुख ने बाद में सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने ऐश्वर्या के लिए कुछ भी गलत बात नहीं कही थी। इस बात पर जया ने कहा था कि वे उनसे बात करेंगी।

69

लेकिन ये बात यही खत्म नहीं हुई थी। शाहरुख की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर रिलीज हुई थी और इसके बाद जयाने किंग खान पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था- ये बेहद ही बकवास फिल्म है। अगर इस फिल्म में उनके बेटे अभिषेक बच्चन नहीं होते तो वह ये फिल्म कभी नहीं देखतीं।

79

रिपोर्ट्स की मानें तो इस पर शाहरुख ने भी जया बच्चन पर पलटवार करते हुए जवाब दिया था और कहा था- अमिताभ बच्चन की फिल्म अमर अकबर एंथनी भी बकवास थी। हालांकि, इसे आज भी सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग फिल्म में से एक माना जाता है।

89

आपको बता दें कि जया बच्चन शाहरुख खान के लिए क्रेजी और उन्हें बेहद पसंद भी करती है। ये बात वे कई बार कह चुकी हैं। फिल्म कभी खुशी कभी गम में जया ने शाहरुख की मां को रोल प्ले किया था। 

99

वैसे, शाहरुख और ऐश्वर्या ने कई फिल्मों में साथ काम किया और कई सुपरहिट फिल्में दी थीं। इसमें जोश, मोहब्बतें और देवदास जैसी फिल्में शामिल हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories