अनुराधा पौडवाल ही नहीं इन 6 लोगों ने भी किया था बॉलीवुड सेलेब्स के रिश्तेदार होने का दावा
मुंबई. मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल इन दिनों काफी चर्चा में हैं। दरअसल, केरल की एक 45 साल की महिला ने दावा किया है कि वो अनुराधा पौडवाल की बेटी है। इतना ही नहीं महिला ने अनुराधा से 50 करोड़ रुपए का हर्जाना भी मांगा है। आपको बता दें कि ये पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी कई लोग सेलेब्स के रिश्तेदार होने का दावा कर चुके हैं। एक शख्स ने तो ऐश्वर्या राय बच्चन को अपनी मां तक बता दिया था।
Asianet News Hindi | Published : Jan 3, 2020 11:46 AM IST / Updated: Jan 06 2020, 10:25 PM IST
आंध्र प्रदेश के रहने वाले संगीत कुमार ने ऐश्वर्या को अपनी मां बताया था। ऐश्वर्या को लेकर संगीत कुमार का कहना था कि सेलेब्रिटी बनने से पहले ऐश्वर्या ने आईवीएफ तकनीक के जरिए साल 1988 में उसे लंदन में जन्म दिया था। इसके अलावा संगीत कुमार ने ऐश्वर्या राय और उनके परिवार को लेकर और भी खुलासे किए। हालांकि, बाद में संगीत की सच्चाई सामने आ गई थी और पुलिस से उसे गिरफ्तार भी कर लिया था। संगीत का असली नाम आदिरेड्डी संदीप है।
जब अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी हो रही ती तब एक मॉडल ने खुद को अभिषेक की पत्नी होने का दावा किया था। जाह्नवी कपूर नाम की एक मॉडल ने 2007 में यह कहकर हंगामा मचा दिया था कि वो अभिषेक बच्चन की पत्नी है। बात सिर्फ यहीं तक नहीं थी कि बल्कि उस मॉडल ने अभिषेक बच्चन के लिए अपने हाथ की नस तक काट ली थी और वो भी जुहू में बच्चन के बंगले प्रतीक्षा के बाहर। उस वक्त अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या राय के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे थे और जाह्नवी नाम की इस मॉडल का कहना था कि वो अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी होते हुए नहीं देख सकती। बाद में इस मॉडल को गिरफ्तार कर लिया गया था।
ऐसा ही किस्सा एक्टर शाहिद कपूर के साथ भी हुआ था। शाहिद कपूर के पीछे बॉलीवुड के स्टार रहे राजकुमार की बेटी वास्तविकता पंडित पड़ गई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो वास्तविकता खुद को शाहिद कपूर की पत्नी बताती थीं और जहां भी शाहिद जाते, उनका पीछा करती। हद तो तब हो गई थी जब वो शाहिद कपूर की एक-एक चीज का ट्रैक रखने लगी थी। बाद में थक-हारकर शाहिद को वास्तविकता के खिलाफ शिकायत दर्ज करानी पड़ी थी।
कुछ साल पहले रजनीकांत के दामाद और एक्टर धनुष को एक दंपती ने अपना बेटा बताया था। ये मामला कोर्ट तक भी पहुंचा। दंपती ने कहा था कि धनुष घर छोड़कर भाग गए थे। दंपती ने मद्रास हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर हर महीने 65 हजार रुपए गुजारे भत्ते की मांग की थी। कोर्ट ने जांच करते हुए धनुष के मेडिकल टेस्ट भी करवाए थे। सबूत ना मिलने पर कोर्ट ने याचिका को रद्द कर दिया था।
केरल की एक 45 साल की महिला का दावा है कि वो अनुराधा पौडवाल की बेटी है। 1974 में तिरुवनंतपुरम में जन्मी, करमाला मोडेक्स ने केरल की एक जिला अदालत में मामला दर्ज कराते हुए 50 करोड़ रुपए का हर्जाना भी मांगा है। महिला का दावा है कि जब वो महज चार दिन की थी, तभी अनुराधा ने उसे किसी और को दे दिया था। करमाला ने एक पॉपुलर वेबसाइट से बातचीत में कहा- करीब चार-पांच साल पहले मेरे पिता ने मुझे बताया कि मेरी बायोलॉजिक मां अनुराधा पौडवाल हैं। पोन्नाचन (महिला के पिता) उस वक्त महाराष्ट्र में सेना में तैनात थे और उनकी अनुराधा पौडवाल के साथ दोस्ती थी। बाद में उनका ट्रांसफर केरल हो गया था। महिला के इस सनसनीखेज दावे के बाद अब इस मामले पर अनुराधा पौडवाल का रिएक्शन आया है। अनुराधा पौडवाल ने कहा कि इस मामले में उनका नाम न घसीटा जाए। उन्होंने कहा- "मैं इस तरह के वेवकूफी भरे बयानों पर कुछ नहीं कहना चाहती, क्योंकि ये मेरी गरिमा के खिलाफ है। आप लोगों ने इतनी चिंता की उसके लिए शुक्रिया।"
कुछ साल पहले महाराष्ट्र की एक महिला ने शाहरुख खान को अपना बेटा बताया था। वहीं, रवीना टंडन को लेकर 2014 में एक शख्स ने उनके पति होने का दावा किया था।