बॉलीवुड वाले विदेशों में मना रहा छुट्टियां तो हॉलीवुड सेलेब्स को पसंद आया भारत, PHOTOS

Published : Jan 03, 2020, 11:41 AM IST

मुंबई. करीना कपूर, सैफ अली खान, वरुण धवन और अनुष्का शर्मा समेत कई बॉलीवुड स्टार्स इन दिनों विदेशों में छुट्टियां एन्जॉय कर रहे हैं। इन स्टार्स ने नए साल 2020 का स्वागत भी विदेशों में रहकर ही किया। वहीं, हॉलीवुड के कई सेलेब्स विदेश छोड़कर भारत में छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं। 

PREV
18
बॉलीवुड वाले विदेशों में मना रहा छुट्टियां तो हॉलीवुड सेलेब्स को पसंद आया भारत, PHOTOS
फिल्म 'पीएस आई लव यू' के एक्टर जेरार्ड बटलर इस न्यू ईयर पर ऋषिकेश में थे। उन्होंने अपनी सूर्यनमस्कार करते हुए फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस फोटो को शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अपनी लाइट को नए दशक में जगमगाने दो। मैं अपना सारा प्यार आपको भेज रहा हूं। हिमालय से हैप्पी न्यू ईयर.'
28
जेरार्ड बटलर की और भी फोटोज यश बिरला ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इसे काफी पसंद कर रहे हैं।
38
जेरार्ड के अलावा 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की एक्ट्रेस एमिलिया क्लार्क भी न्यू ईयर पर भारत में थीं। एमिलिया ने भारत में राजस्थान के जयपुर में अपना नया साल मनाया था। उन्हें जयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था और तब वे दिल्ली के लिए रवाना हो रही थीं।
48
ये पहली बार नहीं है जब एमिलिया क्लार्क भारत आई हों। इससे पहले एमिलिया भारत आ चुकी हैं। वो अगस्त 2019 में ऋषिकेश आई थीं। उनकी इस ट्रिप में उनके साथ 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की को-स्टार लेसली रोज थीं। एमिलिया ने अपनी फोटोज शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की थी और अपनी ट्रिप के बारे में बताया था।
58
एमिलिया क्लार्क ऋषिकेश में।
68
एक्टर जेरार्ड बटलर इस न्यू ईयर पर ऋषिकेश में थे।
78
जेरार्ड बटलर न्यू ईयर पर सर्यनमस्कार करके किया था नए साल का स्वागत।
88
यश बिरला के साथ जेरार्ड बटलर ।

Recommended Stories