अनुष्का 2018 में आई फिल्म जीरो में आखिर बार नजर आईं थी। उन्होंने 10 साल के फिल्मी करियर में बदमाश कंपनी, लेडीज वर्सेस रिकी बहल, पटियाला हाउस, जब तक है जान, पीके, दिल धड़कने दो, सुल्तान, ए दिल है मुश्किल, जब हैरी मेट सेजल, परी, संजू, सुई धागा जैसी फिल्मों में काम किया।