Published : Nov 25, 2022, 11:52 AM ISTUpdated : Nov 25, 2022, 10:03 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि कपल ने जुहू में एक अपार्टमेंट किराए पर लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस अपार्टमेंट के लिए कपल हर महीने करीब 2.76 लाख रुपए किराया देगा। ये अपार्टमेंट पूर्व क्रिकेटर समरजीतसिंह गायकवाड़ का है। इसी बीच अनुष्का-विराट के अलीबाग वाले विला की इनसाइड फोटोज सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही विला की इनडसाइड फोटोज काफी शानदार है। अंदर से यह विला दिखने में किसी महल से कम नहीं है। नीचे देखे विराट-अनुष्का के अलीबाग वाले बंगले की फोटोज, जिसकी कीमत 13 करोड़ रुपए बताई जा रही है...
आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा के अलीबाग वाले बंगले को ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ने डिजाइन किया है, जो दिखने में बेहद शानदार है।
27
विराट कोहली का बंगले का लिविंग और सीटिंग एरिया काी स्टाइलिश है। हाई सीलिंग इस खूबसूरत जगह को और अधिक शानदार बना रही है। सभी कोनों से घर से धूप आने की भी व्यवस्था है।
37
बंगले के अंदर कई जगह स्टाइलिश सोफा और डेकोरेटिव आइटम्स देखे जा सकते है। पूरे घर की थीम को डिजाइनर सुजैन खान वे व्हाइट बेस पर ही रखा है, जो बेहद खूबसूरत दिख रहा है।
47
घर का आउटसाइड एरिया भी काफी अट्रैक्टिव है। इसके चारों और हरियाली देखी जा सकती है। बंगले के ऊपर बड़ी-बड़ी बेले भी नजर आ रही है।
57
बंगले के आउटसाइड एरिया में भी बड़े-बड़े सोफे लगाए है। इसके अलावा इसे और आकर्षक बनाने के लिए रंग-बिरंगे फूल भी लगाए गए हैं।
67
आपको बता दें कि विराट-अनुष्का ने अलीबाग वाला बंगला इसी साल गणेश चतुर्थी पर लिया था। इसके बाद से ही इसकी सजावट का काम शुरू किया गया था।
77
बात अनुष्का शर्मा के वर्कफ्रंट की करें तो वे इन दिनों अपनी फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस की शूटिंग में बिजी है। यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज की जाएगी।