फ्रंट ओपन ड्रेस में अनुष्का शर्मा ने कराया फोटोशूट, पार की बोल्डनेस की सारी हद, देखें फोटोज

एंटरटेनमेंट डेस्क. अनुष्का शर्मा (Anuskha sharma) लंबे वक्त बाद फिर से सोशल और प्रोफेशनल लाइफ में एक्टिव हो गई हैं। बेटी वामिका की परवरिश में बिजी रहने की वजह से वो ना सिर्फ स्क्रीन से दूर थी, बल्कि बॉलीवुड की पार्टियों में भी कम जाती थीं। लेकिन अब फिर से वो ना सिर्फ स्क्रीन पर दिखने के लिए तैयार हैं, बल्कि सोशल लाइफ में दिख रही हैं। कुछ दिन पहले अनुष्का और विराट को एक शादी में देखा गया था। वहीं, 25 मई को करण जौहर की पार्टी में अदाकारा बेहद बोल्ड आउटफिट में नजर आईं। आइए नीचे देखते हैं अनुष्का शर्मा के बोल्ड फोटोशूट....
 

Nitu Kumari | Published : May 26, 2022 8:03 AM IST
17
फ्रंट ओपन ड्रेस में अनुष्का शर्मा ने कराया फोटोशूट, पार की बोल्डनेस की सारी हद, देखें फोटोज

अनुष्का शर्मा काफी वक्त बाद इतने बोल्ड लुक में लोगों को नजर आईं हैं। ब्लैक आउटफिट में वो करण जौहर की पार्टी में सबकी निगाहों में बनी रहीं।
 

27

वहीं, अदाकारा ने जब पार्टी लुक की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की तो बवाल मच गया। बॉलीवुड सेलेब्स के साथ-साथ फैंस उनके दीवाने हो गए। उनकी तस्वीरों पर फायर और हार्ट इमोजी की तो बरसात आ गई। 
 

37

अनुष्का शर्मा ने फ्रंट ओपन स्लिट ड्रेस पहन रखा था। ड्रेस आगे से राउंड कट में था जिसमें उनका क्लीवेज साफ नजर आ रहा था।

47

अनुष्का ने इस आउटफिट के साथ न्यूड मेकअप कर रखा था। साथ ही एक छोटी सी एयरिंग पहनी थी। हाई हील्स के साथ वो अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करती दिख रही थी।

57

शाहरुख की हीरोइन ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा,'मेरे सोने के समय से दो घंटे पहले लेकिन ठीक लग रहा है।' इन तस्वीरों को देखकर फैंस खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

67

विराट कोहली तो अपनी पत्नी के बोल्ड लुक को देखकर हैरान रह गए। उन्होंने कमेंट में वाउ लिखकर  ढेर सारे हार्ट इमोजी शेयर किए। वहीं एक फैंस ने लिखा, 'आप दुनिया की सबसे खूबसूरत औरत हैं।'स्टनिंग, ब्यूटीफूल, ग्लैमरस ,हॉट जैसे कमेंट की भरमार हो गई अदाकारा के फोटोज पर।

77

अनुष्का शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अपनी फिल्म चकदा एक्सप्रेस की तैयारी कर रही हैं। यह मूवी भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की जिंदगी पर बनी है। जिसमें एक्ट्रेस लीड रोल में हैं। वो क्रिकेट की प्रैक्टिस भी कर रही हैं।

और पढ़ें:

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल के हैं ये 5 फेमस डायलॉग्स, जिसे सुनते ही बजने लगती है तालियां

TVF के फाउंडर अरुणभ कुमार ने श्रुति रंजन से की शादी, 10 साल से कर रहे थे डेट, देखें वेडिंग फोटोज

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos