Published : May 26, 2022, 10:55 AM ISTUpdated : May 26, 2022, 11:19 AM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रोड्यूसर-डायरेक्टक और एक्टर करन जौहर (Karan Johar) ने अपने 50वें जन्मदिन के मौके पर बीती रात मुंबई में एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ा कबीर-करीब हर शख्स मौजूद था। पार्टी के रेड कापरेट पर एक्ट्रेसेस एक से बढ़कर डिजाइनर और बोल्ड आउटफिट में नजर आई। पार्टी में बॉलीवुड के हॉट कपल्स स्टाइलिश लुक में स्पॉट हुए। वहीं, आमिर खान (Aamir Khan) एक बार फिर तलाक दी हुई पत्नी किरण राव (Kiran Rao) के साथ पोज देते नजर आए। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर फैन्स काफी शॉक्ड हैं। आपको बता दें कि आमिर-किरण पिछले साल ही अलग हो गए थे। हालांकि, तलाक की घोषणा के बाद भी दोनों कई बार साथ नजर आए। इनके अलावा सैफ अली खान-करीना कपूर से लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन- अभिषेक बच्चन सहित कई कपल्स पार्टी में स्पॉट हुए। नीचे देखें करन जौहर के बर्थडे बैश में शामिल हुए बॉलीवुड के हॉट कपल्स की फोटोज...
पार्टी में किरण राव लॉन्ग बॉडीकोन ड्रेस में दिखी तो आमिर कोट-पैंट में नजर आए। कपल ने साथ में पोज भी दिए। वहीं, सैफ-करीना का स्टाइलिश अंदाज देखने को मिला। ऐश्वर्या राय पति अभिषेक बच्चन के साथ बेहद खूबसूरत नजर आई।
211
प्रिटी जिंटा इस मौके पर अपने विदेशी पति के साथ नजर आई। इस दौरान उन्होंने हरे रंग की चमकदार ड्रेस कैरी कर रखी थी।
311
ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ नजर आए। दोनों ने साथ में रोमांटिक पोज भी दिए। सबा इस दौरान बोल्ड गाउन में दिखी।
411
रवीना टंडन भी पति अनिल थड़ानी के साथ नजर आई। इस दौरान रवीना ने चमकीली गहरे हरे रंग की गाउन पहन रखी थी। वहीं, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने स्टाइलिश अंदाज में एंट्री मारी।
511
आयुष्मान खुराना पत्नी ताहिरा के साथ स्पॉट हुए तो भूषण कुमार वाइफ दिव्या खोसला कुमार के साथ नजर आए। कपल ने इस मौके पर पोज दिए।
611
माधुरी दीक्षित पार्टी में बैंगनी कलर की चमकीली ड्रेस में नजर आई। उनके साथ पति डॉ. श्रीराम नेने और बड़ा बेटा भी दिखे।
711
जेनेलिया और रितेश देशमुख ने कैमरामैन को रोमांटिक पोज दिए तो सैफ अली खान और करीना कपूर स्टाइल लुक में नजर आए।
811
सुजैन खान अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ पार्टी अटेंड करने पहुंची थी। वहीं, विक्की कौशल पत्नी कैटरीना कैफ के साथ पोज देते नजर आए।
911
अगंद बेदी पत्नी नेहा धूपिया के साथ दिखे। कपल ने काले रंग का आउटफिट कैरी कर रखा थी। वहीं, रकुल प्रीत सिंह ब्वॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के साथ दिखी।
1011
अर्पिता खान पति आयुष शर्मा के साथ नजर आई तो मौनी रॉय ने पति के साथ पोज दिए। इस दौरान मौनी ने फ्लोरल प्रिंट की ऑफ शोल्डर गाउन कैरी कर रखी थी।
1111
शाहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत के साथ दिखे। कपल इस दौरान कापी खुश नजर आ रहा था। वहीं, अरमान जैन वाइफ अनीशा मल्होत्रा के साथ दिखें।