जनवरी 2021 में बंगाली एक्ट्रेस सयोनी घोष के सोशल मीडिया हैंडल से एक तस्वीर पोस्ट हुई थी, जिसमें शिवलिंग को कंडोम से कवर दिखाया गया था। इसके कैप्शन में लिखा था, "भगवान इससे ज्यादा उपयोगी नहीं हो सकते।" इस पोस्ट पर जमकर बवाल हुआ था। लोगों के साथ-साथ मेघालय के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय ने भी आपत्ति जताई थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, "मिस सयोनी, आपने उस शिवलिंग पर कंडोम रखा है, उसे मैं और बाकी हिंदू पवित्र मानते हैं।" तथागत ने इसे संज्ञेय, गैर जमानती अपराध बताया था, जिसमें 3 साल की कैद या जुर्माना या दोनों हो सकते हैं और सयोनी को परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी दी थी। हालांकि, सयोनी ने बाद में पोस्ट के लिए माफ़ी मांगी और कहा कि उनका अकाउंट हैक किया गया था।