Published : Apr 01, 2022, 10:21 AM ISTUpdated : Apr 01, 2022, 02:01 PM IST
मुंबई. हर साल एक अप्रैल को अप्रैल फूल डे (April Fool Day 2022) मनाया जाता है। आपको बता दें कि इस दिन लोग एक-दूसरे से मस्ती-मजाक करते नजर आते हैं और प्रैंक करने में पीछे नहीं रहते हैं। इस दिन लोगों को फ्री होकर ेक-दूसरे के साथ मजाक करने का मौका मिलता है। वैसे, आपको बता दें कि आमजन ही नहीं बल्कि मस्तीखोरी में बॉलीवुड सेलेब्स भी पीछे नहीं रहते हैं। इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा प्रैंक अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और आमिर खान (Aamir Khan) करते हैं। वैसे, सीरियस दिखने वाले अजय देवगन (Ajay Devgn) भी कम मस्तीखोर नहीं है। नीचे पढ़ें आखिर किस तरह अपने को-स्टार के साथ प्रैंक करते हैं ये बॉलीवुड सेलेब्स...
बता दें कि अक्षय कुमार को शूटिंग सेट पर मस्ती-मजाक करना बहुत ज्यादा पसंद है। वे अपने को-स्टार के साथ प्रैंक करने का कोई मौका नहीं छोड़ते है। एक बार उन्होंने फिल्म जॉली एलएलबी 2 की शूटिंग के दौरान हुमा कुरैशी का फोन चुरा लिया था और उनके फोन वे कई स्टार्स को शादी के प्रपोजल भेज दिए थे।
28
फिल्म गोल्ड की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार ने अपनी को-स्टार मौनी रॉय के साथ जमकर प्रैंक किए थे। दरअसल, उन्होंने मौनी को रिपोर्टर बनकर फोन किया और अपने एक्सपीरियंस शेयर करने को कहा था। लेकिन जैसे ही मौनी के सच्चाई पता चलती है वो अक्षय से झगड़ने लगती है।
38
अभिषेक बच्चन भी मस्तीखोरी में पीछे नहीं है। बता दें कि फिल्म हैप्पी न्यू ईयर की शूटिंग के दौरान उन्होंने फिल्म की डायरेक्टर फराह खान के साथ ही प्रैंक कर डाला था। दरअसल, अभिषेक ने फराह का फोन चोरी कर खुद के बारे में कुछ अच्छी बातें ट्वीट कर दी थी।
48
अजय देवगन वैसे तो काफी सीरियस नजर आते है लेकिन खुराफात करने में वे भी पीछे नहीं है। फिल्म सन ऑफ सरदार के सेट पर उन्होंने अपने को-स्टार को गाजर का हलवा बोलकर लाल मिर्ची का पेस्ट खिला दिया था। वहीं, काल फिल्म शूटिंग के दौरान उन्होंने चक्रव्यूह रचा था कि सबको लगने लगा था सच में भूत होते हैं।
58
आमिर खान के बारे में ये मशहूर है कि वे सेट पर हीरोइनों का हाथ देखने के बहाने उसपर थूक देते हैं। ऐसा उन्होंने माधुरी दीक्षित के साथ किया था। लेकिन उनकी हरकत देख माधुरी उन्हें मारने तक दौड़ पड़ी थी। वहीं फिल्म इश्क के सेट पर उन्होंने जूही चावला के साथ ऐसा किया था। जूही तो इतनी नाराज हो गई थी कि उन्होंने साथ में फिल्म तक करने से मना कर दिया था।
68
शाहरुख खान भी मस्तीखोरी करने में पीछे नहीं रहते है। वे अपने को-स्टार के अलावा दोस्तों के साथ भी प्रैंक करते है। एक उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ मजाक करते कहा था कि उनके बाल इसलिए अच्छे दिखते है क्योंकि वे शैम्पू नहीं करते और ऋतिक ने उनकी बात मान भी ली थी।
78
फिल्म गोलमाल की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर रोहित शेट्टी, करीना कपूर से मजाक कर बैठे थे। दरअसल, करीना जिस होटल में रूकी थी उसको लेकर रोहित ने कह दिया था कि वहां भूत रहते है, जिससे वे काफी डर गई थी।
88
सनी लियोनी अपनी अदाओं के साथ दोस्तों संग प्रैंक करने के लिए भी फेमस है। एस बार उन्होंने एक शो के कंटेस्टेंट्स के साथ ऐसा मजाक किया था कि सब दंग रह गए थे। दरअसल, सनी ने कंटेस्टेंट्स के लिए डोनट्स भेजे जो मीठे की जगह नमकीन थे। बता दें कि सनी अपने पति के साथ भी मजाक करने में पीछे नहीं रहती है।