5 कमियां जिनके चलते अरबाज खान नहीं पा सके भाई सलमान जैसा स्टारडम, फ्लॉप रहा 26 साल का फिल्मी सफर

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) के छोटे भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहा हैं। उनका जन्म 4 अगस्त 1967 को पुणे में हुआ था। अरबाज अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते है। उन्होंने 26 साल के अपने करियर में करीब 50 फिल्मों में काम किया, लेकिन फिर भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में वे अपनी पहचान नहीं बना सके। उनकी तुलना हमेशा सलमान से होती लेकिन वे बड़े भाई की तरह स्टारडम हासिल करने में सफल नहीं हुए। दरअसल, इसके पीछे खुद अरबाज की कुछ कमियां हैं। नीचे पढ़ें क्यों फिल्मी खानदान से होने के बावदूज अरबाज खान इंडस्ट्री में अपनी पहचान नहीं बना पाए...

Asianet News Hindi | Published : Aug 4, 2022 5:02 AM IST / Updated: Aug 04 2022, 01:33 PM IST
16
5 कमियां जिनके चलते अरबाज खान नहीं पा सके भाई सलमान जैसा स्टारडम, फ्लॉप रहा 26 साल का फिल्मी सफर

अरबाज खान ने अपने करियर की शुरुआत 1996 में आई फिल्म दरार से की थी। अपनी पहली ही फिल्म में निगेटिव रोल प्ले कर उन्होंने अपनी इमेज बिगाड़ ली। कहा जाता है कोई भी एक्टर जब डेब्यू करता है तो दमदार या फिर लीड रोल चुनता है, लेकिन अरबाज ऐसा नहीं कर पाए। फिल्म में जूही चावला और ऋषि कपूर लीड रोल में थे।

26

अरबाज खान की फिल्मों पर नजर डाले तो ज्यादातर मूवीज में वे लीड की जगह साइड रोल में ही नजर आए। वे प्यार किया तो डरना क्या, हैलो ब्रदर, दबंग और दबंग 2 जैसी कई फिल्मों में वे साइड रोल में नजर आए। इसी वजह से भी अरबाज सफलता हासिल नहीं कर पाए।

36

अरबाज खान के करियर का एक निगेटिव प्वाइंट यह भी रहा कि उन्होंने सही फिल्मों का चयन नहीं किया। कुछ फिल्मों को छोड़ दे तो उनकी ज्यादातर फिल्मों बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। इनमें मं तुझे सलाम, ये मोहब्बत है, सोच, कयामत सिटी अंडर थ्रेट, कुछ ना कहो, अली बाबा 40 चोर, फुल एन फाइनल, ढोल, दस कहानियां, गॉड फादर, हैलो, जय वीरू किसन, जीना इसी का नाम है, लव यात्री जैसी फिल्में शामिल है। 

46

बॉलीवुड फिल्मों में नजर आने वाले ज्यादातर हीरोज अपनी फिटनेस और फिजिक के लिए जानें जाते है। फिल्मों में एक्टर्स शर्टलेस होकर अपनी बॉडी दिखाते, जिसे ऑडियंस द्वारा खासा पसंद भी किया जाता है। लेकिन जब बात अरबाज खान की आती है तो उनमें यह सब देखने को नहीं मिलता है। वे न तो फिटनेस फ्रीक है और न ही उन्होंने कभी फिल्मों में शर्टलेस हो अपनी बॉडी दिखाई।
 

56

अरबाज खान फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे। उनकी शादीशुदा जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए। उन्होने 1998 में मलाइका अरोड़ा से शादी की। शादी के 19 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया। एक इंटरव्यू में अरबाज ने कहा था कि उन्होंने 19 साल अपनी शादी बचाने की कोशिश की लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो पाए। 

66

अरबाज खान करीब 3 साल से किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए। वे आखिरी बार दबंग 3 में दिखाई दिए थे, जो सुपरफ्लॉप साबित हुई थी। प्रेजेंट में भी उनके पास किसी भी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है। 

 

ये भी पढ़ें
खूब हुआ इन फिल्मों पर विवाद फिर भी बॉक्स ऑफिस पर जमाया सिक्का, अब दांव पर आमिर-अक्षय की इज्जत

कभी दिखी उदास तो कभी मुस्कराती आई नजर, PHOTOS में देखे बिना मेकअप करीना कपूर के डिफरेंट मूड्स

क्रॉप टॉप में पतली कमर दिखाती नजर आई शाहरुख खान की बेटी, श्वेता बच्चन संग यहां दिखी सुहाना, PHOTOS

क्या तलाक के बाद भी दोनों पत्नियों संग रिश्ते में हैं आमिर खान, किरण राव-रीना दत्ता को लेकर बोले ये

फुटपाथ पर रोती-बिलखती अर्पिता को अपने घर ले आए थे सलमान के पापा, आज कर रही खान परिवार पर राज

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos