सनी देओल के साथ किसिंग सीन दे चुकी हैं अर्चना पूरन सिंह, 28 साल पहले इनसे रचाया था ब्याह
मुंबई। दुनियाभर में कोरोना वायरस के खौफ के चलते इन दिनों बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने घरों में कैद हैं। कपिल शर्मा शो की शूटिंग कैंसिल होने की वजह से शो में बतौर जज नजर आ रहीं अर्चना पूरन सिंह भी घर में ही वक्त बिता रही हैं। 26 सितंबर 1962 को देहरादून, उत्तराखंड में जन्मी अर्चना टीवी प्रेजेंटर और बॉलीवुड फिल्मों में कॉमेडी के लिए फेमस हैं। टीवी शो जज करने के साथ ही अर्चना ने बॉलीवुड में 'कुछ कुछ होता है', मोहब्बतें और 'बोल बच्चन' जैसी फिल्मों में कॉमेडी से लोगों को हंसा भी चुकी हैं। वैसे, कम ही लोग जानते होंगे कि अर्चना पूरन सिंह ने फिल्म 'आग का गोला' में सनी देओल के साथ किसिंग सीन किया था। इसके अलावा वो 'रात के गुनाह' जैसी बी-ग्रेड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
Asianet News Hindi | Published : Mar 26, 2020 2:45 PM IST / Updated: Mar 28 2020, 12:00 PM IST
मुंबई में अर्चना ने शुरुआती करियर में कई ऐड फिल्में की। लेकिन उन्हें सफलता मिली प्रोड्यूसर जलाल आगा के 'बैंड ऐड' ऐड से। यहां उनके टैलेंट को नोटिस किया गया और उन्हें टीवी शो 'मिस्टर एंड मिसेज' में रोल मिल गया।
पंकज पुष्कर का शो 'करमचंद' अर्चना के लिए बड़ा ब्रेक था। इसके बाद उन्होंने कई शोज में बतौर एक्ट्रेस और प्रेजेंटर काम किया। इतना ही नहीं, कई शोज में उन्हें जज के रूप में भी देखा गया।
1987 में अर्चना ने आदित्य पंचोली के साथ टीवी मूवी 'अभिषेक' में लीड रोल प्ले किया। इसके बाद वे नसीरुद्दीन शाह के अपोजिट 'जलवा' में लीड रोल करतीं नजर आईं। फिल्म 'जलवा' सुपरहिट रही और अर्चना रातोंरात बड़ी एक्ट्रेस बन गईं।
हालांकि, बतौर लीड एक्ट्रेस वे लंबी पारी नहीं खेल पाईं। उन्होंने बड़े बैनर्स की 'अग्निपथ', 'सौदागर', 'शोला और शबनम', 'आशिक आवारा' और 'राजा हिन्दुस्तानी' जैसी कई फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए।
टीवी के चर्चित कपल अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है। दरअसल, अर्चना अपने पिछले रिश्ते के असफल होने के बाद दोबारा शादी करने का इरादा छोड़ चुकी थीं। लेकिन जब उनकी मुलाकात परमीत सेठी से हुई तो उन्हें उनमें केयर और प्यार करने वाला एक बेहतर इंसान नजर आया। दोनों अपने एक कॉमन फ्रेंड के यहां एक पार्टी में मिले थे।
धीरे-धीरे दोस्ती आगे बढ़ी और प्यार में बदल गई। जब दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे तो परमीत हर रोज अर्चना के लिए तीन गुलाब के फूल लेकर जाते थे और अपने प्यार का इजहार करते थे।
दोनों शादी के पहले चार साल तक लिव-इन में रहे। परिवार वाले इस रिश्ते से खुश नहीं थे। मीडिया और इंडस्ट्री के लोगों में भी उनके रिश्तों को लेकर गॉसिप चलती थी।
आखिरकार, सबको दरकिनार करते हुए दोनों ने 30 जून, 1992 को शादी कर ली। अब वे दो बेटों के पेरेंट्स हैं। अब वे दो बेटों आर्यमान और आयुष्मान के पेरेंट्स हैं।
अर्चना ने सौदागर (1991), शोला और शबनम (1992), आशिक आवारा (1993), राजा हिंदुस्तानी (1996), कुछ-कुछ होता है (1998), मोहब्बतें (2000), मस्ती (2004), कृष (2006), ओए लकी लकी ओए (2008), दे दनादन (2009), बोल बच्चन (2012), किक (2014) और डॉली की डोली (2015) जैसी प्रमुख फिल्मों में काम किया है।