2013 में आई फिल्म 'आशिकी -2' के गाने 'तुम ही हो...' इतना ज्यादा फेमस हुआ कि अरिजीत रातों- रात पॉपुलर हो गए थे। उन्होंने 'दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड...' (फिल्म 'ये जवानी है दीवानी', 2013), 'मैं रंग शरबतों का तू...' (फिल्म 'फटा पोस्टर निकला हीरो', 2013), 'कश्मिर मैं तू कन्याकुमारी..'. (फिल्म 'चेन्नाई एक्सप्रेस', 2013), 'रातभर हां रातभर...' (फिल्म 'हीरोपंती', 2014), 'सूरज डूबा है यारो...' (फिल्म 'रॉय', 2015), 'देखा हजारों दफ आपको...' (फिल्म 'रुस्तम', 2016) सहित कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज दी है।