फोटोज शेयर करत हुए अर्जुन ने लिखा, 'हैप्पी एनिवर्सरी में हमेशा हैप्पी लाइफ होनी चाहिए, ❤️नेहा स्वामी अब साथ में महामारी भी देख ली। उन सब सालों के लिए मैं तुम्हें अवॉर्ड देता हूं 🤪. जिन्होंने हमें विश किया उन सभी को धन्यवाद, स्पेशल थैंक्स मेरे दोस्तों के लिए जिन्होंने इतने सारे केक्स भेजे। रिटर्न गिफ्ट: सेम केक😂. 🙏🙏🙏🙏🙏❤️❤️❤️.