अपनी पीठ की नुमाइश करती दिखी ये हीरोइन तो करीना कपूर की होने वाली भाभी संग इस हाल में दिखे अर्जुन कपूर

मुंबई. इन दिनों बॉलीवुड सेलेब्स की लाइफ सबसे ज्यादा बिजी नजर आ रही है। इसी सबसे बड़ी वजह यह है कि उनके लंबे समय से कई प्रोजेक्ट्स अटके पड़े है, जिन्हें वे अब जल्दी से जल्दी पूरा करना चाहते हैं। कई सेलेब्स मुंबई में ही अपने प्रोजेक्ट्स को पूरा कर रहे हैं तो कुछ ऐसे भी है जो सिटी से बाहर या फिर विदेश जाकर अपनी फिल्मों की शूटिंग पूरी कर रहे हैं। इसी बीच अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) वर्सोवा जेटी पर अपने अगले प्रोजेक्ट को शूट करने के सिलसिले में स्पॉट हुए। इस दौरान अर्जुन बढ़े और बिखरे बालों के साथ स्पॉट हुए। उन्होंने गॉगल के साथ मास्क भी पहन रखा था। उनकी हालत देख उन्हें पहचान तक पाना मुश्किल हो रहा है। उनके साथ स्पॉट हुआ तारा शॉर्ट ड्रेस में नजर आई। वहीं, दूसरी ओर टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपनी बोल्ड अदाएं दिखाती नजर आई। नीचे देखे और कहां-कहां बॉलीवुड सेलेब्स नजर आए...

Asianet News Hindi | Published : Oct 20, 2021 10:44 AM IST / Updated: Oct 20 2021, 04:33 PM IST
18
अपनी पीठ की नुमाइश करती दिखी ये हीरोइन तो करीना कपूर की होने वाली भाभी संग इस हाल में दिखे अर्जुन कपूर

आपको बता दें कि अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म एक विलेन रिटर्न्स की शूटिंग कर रहे हैं।  दोनों पहली बार किसी प्रोजेक्ट पर साथ में काम कर रहे हैं। बता दें कि तारा, करीना कपूर की होने वाली भाभी है। दरअसल, तारा, करीना की बुआ रीमा जैन के बेटे आदर जैन को डेट कर रही है। 

28

उर्फी जावेद गुलाबी रंग की बैकलेस ड्रेस में अदाएं दिखाती नजर आई। उनकी फोटोज देख सोशल मीडिया पर लोग भड़ास निकाल रहे हैं। एक ने कहा- लगता है इसके पास पहनने को कपड़े नहीं है। वहीं, एक अन्य बोला- इसे अपने जिस्म की नुमाइश करना कुछ ज्यादा ही पसंद है।

38

संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) बड़े दिनों बाद नजर आई। वे एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। खुले बाल और गॉगल लगाए संगीता बेहद खूबसूरत नजर आई। उन्होंने मुस्कराते हुए पोज दिए।

48

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) बीती रात बांद्रा के एक रेस्त्रां के बाहर मिस्ट्री ब्वॉय के साथ नजर आई। जैसे ही उन्होंने देखा फोटोग्राफर्स उनकी फोटोज क्लिक कर रहे हैं, वे जल्दी से निकल गई।

58

जरीन खान (Zarine Khan) बिना मेकअप एयरपोर्ट पर नजर आई। उन्होंने अपनी जुल्फों को संवारते हुए कैमरामैन को पोज दिए। फिलहाल उनके पास बॉलीवुड की कोई फिल्म नहीं है।

68

श्रुति हासन (Shruti Hassan) काले कपड़ों में एयरपोर्ट पर नजर आई। इस दौरान उनके बाल खुले थे और उन्होंने मास्क भी पहन रखा था। श्रुति फिलहाल साउथ की फिल्मों में  ज्यादा एक्टिव है।

78

भूमि पेडनेकर (Bhumi Pendekar) कार्टर रोड बीच पर चल रहे सफाई अभियान में शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने सफेद रंग का टी-शर्ट पहन रखा था और सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मास्क भी लगा रखा था।

88

अमायरा दस्तूर (Amayra Dastur) एयरपोर्ट पर पीले रंग का कुर्ता और सफेद रंग का शरारा पहने नजर आई। उन्होंने मास्क हटाकर बकायदा फोटोग्राफर्स को मुस्कराते हुए पोज दिए।

 

ये भी पढ़े-

कभी पति को चूमती तो कभी रोमांटिक होती दिखीं बिपाशा, फोटो देख एक बोला- इसने तो बाल सफेद कर दिए

जब सिर्फ टॉवल पहनकर डांस करने काजोल को किया गया था मजबूर, न चाहते हुए भी करना पड़ा था वो काम

टाइट कपड़ों में दिखे करीना कपूर के मोटे-मोटे हाथ, चाय पीते घर के बाहर स्टाइल मारती आई नजर, PHOTOS

बिना मेकअप बदली मलाइका अरोड़ा के चेहरे की रंगत, आंखों में उदासी लिए आधी रात यहां आई नजर, ये भी दिखे

आखिर ऐसा क्या हुआ काजोल सरेआम लड़ भिड़ी बहन से, बेटियों को झगड़ता देख मां को उठाना पड़ा ऐसा कदम

बेहद टाइट और बोल्ड कपड़ों में नजर आईं मलाइका, माधुरी दीक्षित समेत ये सेलेब्स भी अलग-अलग जगहों पर आए नजर

आखिर अमिताभ बच्चन से ऐसा क्या मांगा अभिषेक ने कि बिग बी ने देने से किया मना, सबके सामने कहा था ये

सनी देओल की पत्नी फिल्मी पार्टियों से रहती है दूर, देखने में किसी हीरोइन से कम नहीं है धर्मेन्द्र की बड़ी बहू

शादीशुदा सनी देओल पत्नी को विदेश छोड़ इस हीरोइन से लड़ा रहे थे इश्क, पोल खुलते ही मचा था हंगामा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos