जब सिर्फ टॉवल पहनकर डांस करने काजोल को किया गया था मजबूर, न चाहते हुए भी करना पड़ा था वो काम

Published : Oct 20, 2021, 12:50 PM IST

मुंबई. ब्लॉकबस्टर फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (Dilwale Dulhania Le Jayenge) ने 26 साल पूरे कर लिए हैं। फिल्म 20 अक्टूबर, 1995 को रिलीज हुई थी। फिल्म शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और काजोल (Kajol) के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी, लेकिन शायद कम ही लोग जानते हैं कि शुरुआत में दोनों स्टार्स ही इस फिल्म को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं थे। इतना ही नहीं इस फिल्म के एक गाने के लिए काजोल को टॉवल पहनकर डांस करने के लिए फोर्स किया गया, हालांकि, वे इसके लिए तैयार नहीं थी। बाद में फिल्म के डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा ने उन्हें मनाने के लिए खूब पापड़ बेले। तब कही जाकर काजोल इसके लिए तैयार हुई। फिल्म में काजोल ने सिमरन नाम की लड़की का किरदार निभाया था, जो एक ऐसे लड़के से प्यार कर बैठती है, जिसके बारे में उसे यह नहीं पता होता कि वो भी उससे प्यार करता है या नहीं। नीचे पढ़े आखिर कैसे शूट किया गया था काजोल को टॉवल पहनाकर ये गाना...

PREV
18
जब सिर्फ टॉवल पहनकर डांस करने काजोल को किया गया था मजबूर, न चाहते हुए भी करना पड़ा था वो काम

काजोल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें मेरे ख्वाबों में जो आए.. गाने की शूटिंग करने में शुरुआत में काफी अजीब लगा। उन्हें सिर्फ एक टॉवल में शूट करने का आइडिया पसंद नहीं आया था। मगर जब आदित्य ने उन्हें मनाया तब जाकर वे किसी तरह से मानीं और शूटिंग की।

28

ये गाना बाद में सुपरहिट रहा था और काजोल की भी काफी प्रशंसा की गई थी। बता दें कि फिल्म का गाना मेरे ख्वाबों में जो आए.. एक ट्रेंड सेटर गाना माना जाता है। गाने के बोल लिजेंड्री सॉन्ग राइटर आनंद बख्शी ने लिखे थे।

38

आपको बता दें कि इस गाने को लिखने के लिए आनंद बख्शी काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। 23 बार इस गाने को आदित्य चोपड़ा ने रिजेक्ट किया था और 24वीं बार में ये गाना फाइनल हो पाया था, जो बाद में सुपर-डुपर हिट साबित हुआ। 

48

काजोल की बात करें तो उन्हें सिमरन का किरदार शुरुआत में बोरिंग लगा था। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- सच कहूं तो पहले मुझे लगा था कि सिमरन थोड़ी बोरिंग है, लेकिन मैंने उसकी खूबियों को पहचान लिया। मुझे अहसास हुआ कि हम सभी के दिल में कहीं न कहीं एक सिमरन है। 

58

शायद कम ही लोग जानते हैं कि फिल्म में राज का किरदार प्ले करने के लिए शाहरुख ने मना तक दिया था। वह खूबसूरत लोकेशंस पर गाना गाने और फिर लड़की के साथ भाग जाने वाले कॉन्सेप्ट से भी खुश नहीं थे। 

68

दरअसल, शाहरुख कुछ ऐसा करना चाहते थे जिससे लगे कि वह कुछ हटके कर रहे हैं। इस वजह से उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर को राज के रोल के लिए मना कर दिया था। शाहरुख की ना सुनकर आदित्य परेशान हो गए। उन्होंने शाहरुख को काफी मनाया।

78

आदित्य, शाहरुख से कई बार मिले और तीन हफ्ते तक मनाने का सिलसिला चलता रहा। एक समय तो आदित्य ने उम्मीद छोड़ दी थी कि शाहरुख उन्हें हां कहेंगे इसलिए उन्होंने राज के किरदार के लिए सैफ अली खान के बारे में भी सोचना शुरू कर दिया था। हालांकि, शाहरुख बाद में मान गए थे।

88

 4 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने आज से 26 साल पहले भारत में 89 करोड़ रुपए कमाए, जबकि विदेशों में इसका कलेक्शन 14 करोड़ रुपए के आसपास था। कुल मिलाकर फिल्म ने अपनी लागत से करीब 25 गुना ज्यादा कमाई की थी। 

 

ये भी पढ़े-

टाइट कपड़ों में दिखे करीना कपूर के मोटे-मोटे हाथ, चाय पीते घर के बाहर स्टाइल मारती आई नजर, PHOTOS

बिना मेकअप बदली मलाइका अरोड़ा के चेहरे की रंगत, आंखों में उदासी लिए आधी रात यहां आई नजर, ये भी दिखे

आखिर ऐसा क्या हुआ काजोल सरेआम लड़ भिड़ी बहन से, बेटियों को झगड़ता देख मां को उठाना पड़ा ऐसा कदम

बेहद टाइट और बोल्ड कपड़ों में नजर आईं मलाइका, माधुरी दीक्षित समेत ये सेलेब्स भी अलग-अलग जगहों पर आए नजर

आखिर अमिताभ बच्चन से ऐसा क्या मांगा अभिषेक ने कि बिग बी ने देने से किया मना, सबके सामने कहा था ये

सनी देओल की पत्नी फिल्मी पार्टियों से रहती है दूर, देखने में किसी हीरोइन से कम नहीं है धर्मेन्द्र की बड़ी बहू

शादीशुदा सनी देओल पत्नी को विदेश छोड़ इस हीरोइन से लड़ा रहे थे इश्क, पोल खुलते ही मचा था हंगामा

घर के कपड़े, बिना मेकअप और  इस हाल में यहां घूमती नजर आई करीना कपूर तो बेटे संग दिखे सैफ अली खान

पहली बार सनी देओल भाई-बहनों संग एक फ्रेम में आए नजर, लाइमलाइट से दूर रहती है उनकी ये 3 सिस्टर्स

Recommended Stories