बता दें कि शादी की सालगिरह के मौके पर अर्पिता ने अपने इंस्टाग्राम पर पति के गले लगकर फोटोज शेयर कर बधाई दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पति के लिए एक लंबा-चौड़ा मैसेज लिखा। अर्पिता ने लिखा - मेरे दोस्त होने से लेकर मेरे पति होने तक, हम उस सफर को संजोते हैं, जिसे हमने साथ मिलकर तय करते हैं। मुझे खुशी है कि हमने 6 साल पहले अपने जीवन को एक-दूसरे के साथ जोड़ा। हैप्पी एनिवर्सरी माय लव, पहली बार हम एक साथ जश्न नहीं मना रहे हैं, लेकिन मैं आपके द्वारा किए गए उस काम से खुश हूं जो आपको सबसे अच्छा लगता है। एक साथ आने के कई और साल, खुशी, गपशप, झगड़े, मतभेद और..मैं आपसे प्यार करती हूं।