मुंबई. सलमान खान (salman khan) की बहन अर्पिता खान शर्मा (arpita khan sharma) की शादी को 6 साल पूरे हो गए हैं। 18 नवंबर, 2014 को अर्पिता ने आयुष शर्मा (aayush sharma) के साथ सात फेरे लिए थे। दोनों ने ही एक-दूसरे को शादी की सालगिरह पर इंस्टाग्राम के जरिए बधाई दी थी। वैसे, अर्पिता और आयुष की शादी से जुड़ी कई खास यादें हैं। सबसे ज्यादा यादगार चीज जो है वह सलमान और शाहरुख खान (shahrukh khan) के बीच की दुश्मनी खत्म होना है। सलमान और शाहरुख आज बहुत अच्छे दोस्त हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब इन दोनों की दुश्मनी के चर्चा बी-टाउन में हुआ करते थे। इस दुश्मनी को खत्म करने का काम अर्पिता की शादी ने किया था, जिसने सबको हैरान कर दिया था।