Published : Dec 15, 2020, 01:46 PM ISTUpdated : Dec 18, 2020, 09:44 AM IST
मुंबई. सलमान खान (salman khan) का भतीजा और सोहेल खान (sohail khan) का बेटा निर्वाण खान (nirvan khan) 20 साल का हो गया हैं। निर्वाण का जन्म 15 दिसंबर, 2000 को मुंबई में हुआ था। निर्वाण की मां सीमा खान (seema khan) एक बिजनेस वुमन है। सोमवार देर रात खान फैमिली ने निर्वाण का बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर अर्पिता खान (arpita khan) के दोनों बच्चे आहिल और आयत भी विशेष रूप से मौजूद थे। सीमा खान के साथ ही अर्पिता ने भी अपने इंस्टाग्राम पर बर्थडे सेलिब्रेसन की फोटोज शेयर की है। इन फोटोज में जहां निर्वाण केक काट रहे है वहीं सोहेल खान की गोद में बैठी आयत केक को ताकती नजर आ रही है। बता दें कि इस वक्त पूरी खान फैमिली घर पर टाइम स्पेंड कर रही है।
सीमा ने अपने बर्थडे के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर कर लिखा- हैप्पी बर्थडे माई लव निर्वाण, मेरा बेस्ट फ्रेंड, मेरी दुनिया। सीमा की फोटोज पर कई सेलेब्स ने उनके बेटे को बर्थडे पर बधाई दी।
28
बर्थडे केक के साथ पूरी फैमिली ने पोज दिए। इस मौके पर अरबाज खान, सोहेल खान, सीमा खान, अतुल अग्निहोत्री का बेटा अयान, बेटी एलिजे और मलाइका अरोड़ा का बेटा अरहान मौजूद थे।
38
मां सीमा खान और छोटे भाई योहान, आहिल शर्मा के साथ मिलकर निर्वाण ने केक काटा।
48
पूरी फैमिली एक साथ पोज देती हुई। हालांकि, इस मौके पर सलमान खान कहीं नजर नहीं आए।
58
मां सीमा खान के साथ निर्वाण खान।
68
निर्वाण, सोहेल खान और सीमा खान का बड़ा है। उनके छोटे बेटे का नाम योहान है।