फीका रहा अर्पिता खान का गणेश उत्सव, न सलमान ने दिखाया इंटरेस्ट, न ही पहुंचे खास सेलेब्स, PHOTOS

एंटरटेनमेंट डेस्क. गणेश उत्सव (Ganesh Chaturthi 2022) देश-दुनिया में धूमधाम से मनाया जा रहा है। आमजन से लेकर सेलिब्रिटीज तक गणपति उत्सव में पूरे जोश के साथ हिस्सा ले रहे है। हालांकि, हर बार की तरह इस बार सलमान खान (Salman Khan) की बहन अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) के घर आयोजित गणेश उत्सव फीका नजर आया। न तो सलमान ने सेलिब्रेशन में ज्यादा रुचि दिखाई और न ही खास सेलेब्स इस मौके पर नजर आए। दरअसल, लगातार जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सलमान लंबे समय से सुरक्षा घेरे में ही चल रहे है। यहीं वजह है कि बहन के यहां हुए उत्सव में वह पूरी शिद्दत के साथ शामिल नहीं हो पाए। बता दें कि सलमान गणेश उत्सव में ढोल की थाप पर नाचते तो फैमिली के साथ मस्ती करते नजर आते थे, लेकिन इस बार ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। नीचे देखें अर्पिता खान शर्मा के यहां गणेश विर्सजन की कुछ फोटोज...
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 2, 2022 4:46 AM IST
18
फीका रहा अर्पिता खान का गणेश उत्सव, न सलमान ने दिखाया इंटरेस्ट, न ही पहुंचे खास सेलेब्स, PHOTOS

सलमान खान गणेश स्थापना वाले दिन भी महज गणपति की आरती करके लौट गए थे और विर्सजन वाले दिन वे बप्पा के दर्शन कर लौट गए। इस दौरान उनके आसपास करीब 8-10 गार्ड उनकी सुरक्षा में तैनात दिखे। वहीं, उनका खआस बॉडीगार्ड शेरा भी हर पल उनके साथ नजर आया।

28

सलमान खान दोनों ही गणेश उत्सव में शामिल होने बहन अर्पिता के घर पहुंचे, लेकिन वो हर वक्त सुरक्षा गार्ड्स से घिरे नजर आए। इस दौरान उनके चेहरे पर उदासी भी नजर आई।

38

सलमान खान इन दौरान नीले रंग शर्ट और जीन्स में दिखे। उनके दाढ़ी बढ़ी थी और चेहरे से चमक भी गायब दिखी। वे बहन के घर ज्यादा देर नहीं रूके थे।

48

आयुष शर्मा गणपति विर्सजन के लिए जाते हुए। उनके साथ पत्नी अर्पिता खान भी थी। इस दौरान आयुष जहां पजामा कुर्ता में नजर आए वहीं, अर्पिता ने लाल रंग का सूट कैरी कर रखा था।
 

58

आयुष-अर्पिता ने गणपति को विदा करने से पहले पूजा-अर्चना की और फिर विर्सजन के लिए गए। बता दें कि उनके घर पर बप्पा की शानदार झांकी भी सजाई गई थी।
 

68

गणपति विर्सजन में सोहेल खान भी शामिल हुए। इस मौके पर उनका बेटा निर्वाण खान और भांजा अयान अग्निहोत्री भी नजर आए। सभी ने मिलकर बप्पा को विदा किया।
 

78

बेटी अर्पिता खान के गणेश विर्सजन में मां हेलन भी शामिल हुई। हेलन ने इस मौके पर सलवार सूट पहन रखा और उनके हाथों में गुलदस्ता था।

88

सलमान खान की मां सलमा खान भी इस मौके पर नजर आई। उम्र की वजह से अब उनके लिए चलना थोड़ा मुश्किल होता है, इसलिए वह सहारा लेकर चलती नजर आई।
 

ये भी पढ़ें

भाई चिरंजीवी से 15 गुना कम है साउथ स्टार पवन कल्याण की प्रॉपर्टी, फिर भी देखने लायक है रईसी

आखिर ऐसा क्या है रणबीर कपूर की Brahmastra में, जिसके आगे फीकी पड़ जाएगी 1800 Cr. कमाने वाली बाहुबली

अक्षय-रणबीर-सैफ पर भारी न पड़ जाए 1800 Cr की फिल्म, 13 साल बाद BOX OFFICE पर हंगामा करने हो रही रिलीज

वो 17 मिनट जब राम कपूर-साक्षी तंवर हुए थे इंटीमेट, TV पर पहली बार ऐसी गंदगी देख खूब मचा था बवाल

'देवर' को हुआ 'भाभी' से प्यार फिर शुरू हुई TV के इस एक्टर की लव स्टोरी, तलाकशुदा को बनाया पत्नी

गाड़ी से उतरते ही मलाइका अरोड़ा की पैंट ने दिया धोखा, बार-बार संभालना पड़ा हाथों से, Photos Viral

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos