- Home
- Entertianment
- South Cinema
- भाई चिरंजीवी से 15 गुना कम है साउथ स्टार पवन कल्याण की प्रॉपर्टी, फिर भी देखने लायक है रईसी
भाई चिरंजीवी से 15 गुना कम है साउथ स्टार पवन कल्याण की प्रॉपर्टी, फिर भी देखने लायक है रईसी
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों के सुपर स्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) आज यानी 2 सितंबर को 54 साल के हो गए है। उनका जन्म 1968 को आंध्र प्रदेश के बापतला में हुआ था। पवन अपनी प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। दरअसल, उन्होंने लाइफ में तीन शादियां की है और वे 4 बच्चों के पिता है। इनमें से उनकी एक पत्नी विदेशी है। वहीं, बात उनकी प्रॉपर्टी की करें तो उनके पास करीब 116 करोड़ की संपत्ति है। उन्हें लग्जरी लाइफ जीना पसंद है। उनके पास आलीशान बंगला है और कई शानदार कारें उनके गैराज में खड़ी है। वैसे, अगर पवन की संपत्ति की तुलना उनके बड़े भाई चिरंजीवी से करें तो इस मामले में वह काफी पीछे है। उनके भाई पास उनसे 15 गुना ज्यादा प्रॉपर्टी है। बता दें कि चिरंजीवी 1800 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह भी कहा जाता है दोनों भाईयों के बीच रिश्तें ज्यादा अच्छे नहीं है। नीचे पढ़ें पवन कल्याण की जिंदगी से जुड़ी से कुछ अनसुनी बातें है और उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में...
/ Updated: Sep 02 2022, 07:04 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि पवन कल्याण के पास हैदराबाद के जुबली हिल्स पर एक आलीशान बंगला है। 6,350 स्क्वेयर फीट में फैले इस बंगले की कीमत करीब 16 करोड़ रुपए है। वे यहां अन्ना लेजनेवा और बेटी के साथ रहते है।
पवन कल्याण का बंगला अंदर से बेहद लग्जीरियस है। इसके अंदर का इंटीरियर देखने लायक है। घर के अंदर की दीवारों और छत पर डिफरेंट कलर से पेंट किया गया है। छत पर वुडन वर्क किया हुआ है। वहीं, फर्श मैट फिनिश संगमरमर से बना है।
रिपोर्ट्स की मानें तो पवन कल्याण का हैदराबाद के बाहरी इलाके में फार्महाउस। इसकी फोटोज कोरोना लॉकडाउन के दौरान वायरल हुई थी, जहां पवन टाइम स्पेंड कर रहे थे। उनके पास हैदराबाद में 18 एकड़ की जमीन है, जिसकी कीमत 5.7 करोड़ रुपए से ज्यादा है। इसके अलावा उनके पास कई जगह पर रियल स्टेट प्रॉपर्टी भी है।
पवन कल्याण के पास कई लग्जरी कारें है। उनके पास वोल्वो XC90, मर्सिडीज बेंज जी55 एएमजी, मर्सिडीज बेंज R क्लास, ऑडी क्यू 7, टोयोटा फॉर्च्यूनर के साथ कुछ कारें भी है। इन सबकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपए हैं। उनके पास हार्ले-डेविडसन हेरिटेज सॉफ्टेल क्लासिक भी है, जिसकी कीमत करीब 18 लाख रुपए है।
पावर स्टार के नाम से फेमस पवन कल्याण एक फिल्म में काम करने का 11 से 12 करोड़ रुपए चार्ज करते है। वहीं, वे ब्रांड एंड्रोसमेंट के लिए तकरीबन 4 करोड़ रुपए लेते है। उनकी गिनती साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सुपरस्टार्स में की जाती है।
बात पवन कल्याण की पर्सनल लाइफ की करें तो उन्होंने 1997 से लेकर 2013 तक बीच 3 शादियां की। उनकी पहली पत्नी नंदिनी है। नंदिनी से शादी के करीब 2 साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया था। उन्होंने दूसरी शादी 2009 में रेनू देसाई से की। यह शादी भी 3 साल में खत्म हो गई। फिर 2013 में उन्होंने रशियन मूल की लड़की अन्ना लेजनेवा से शादी।
पवन कल्याण ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1996 में फिल्म अक्कड़ अम्माई इक्कड़ अब्बाई से की थी। अभी तक वह कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुके है। उन्होंने गोपाला गोपाला, जलसा, सरदार गब्बर सिंह, अतारिंकी दारेदी, खुशी, बालू, बंगारम, भीमला नायक जैसी फिल्मों में काम किया है। उनकी अपकमिंग फिल्म हरिहर वीरा मल्लू है, जिसका ट्रेलर उनके जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
आखिर ऐसा क्या है रणबीर कपूर की Brahmastra में, जिसके आगे फीकी पड़ जाएगी 1800 Cr. कमाने वाली बाहुबली
वो 17 मिनट जब राम कपूर-साक्षी तंवर हुए थे इंटीमेट, TV पर पहली बार ऐसी गंदगी देख खूब मचा था बवाल
'देवर' को हुआ 'भाभी' से प्यार फिर शुरू हुई TV के इस एक्टर की लव स्टोरी, तलाकशुदा को बनाया पत्नी
गाड़ी से उतरते ही मलाइका अरोड़ा की पैंट ने दिया धोखा, बार-बार संभालना पड़ा हाथों से, Photos Viral
सेक्सी फिगर-बोल्ड लुक में दिखी सारा अली खान, इस मामले में सौतेली मां करीना कपूर को भी देती टक्कर
Don 3 से पहले 8 ब्लॉकबस्टर फिल्मों को रिजेक्ट कर शाहरुख खान ने गवाएं करोड़ों, ले डूबा 1 गलत फैसला