पूर्व मंत्री के घर में रात गुजारती थीं एक्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी, ड्राइवर ने किए चौंकाने वाले खुलासे

एंटरटेनमेंट डेस्क. पश्चिम बंगाल में सामने आए शिक्षक भर्ती घोटाले के बाद से विवादों में चल रहीं अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) के ड्राइवर प्रणब भट्टाचार्य (Partha Chatterjee) ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उनकी मानें तो अर्पिता भर्ती घोटाले के मुख्य आरोपी और ममता बनर्जी सरकार के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी के नाकतला स्थित घर अक्सर जाती  थीं और कभी-कभी वे वहां रात भी रुकती थीं। पढ़िए प्रणब ने बातचीत में क्या कुछ बताया....

Gagan Gurjar | Published : Aug 2, 2022 10:34 AM IST / Updated: Aug 02 2022, 04:49 PM IST
18
पूर्व मंत्री के घर में रात गुजारती थीं एक्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी, ड्राइवर ने किए चौंकाने वाले खुलासे

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 22 जुलाई को जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अर्पिता के डायमंड सिटी साउथ स्थित फ़्लैट पर छापेमारी की थी, तब भी प्रणब वहां मौजूद थे। 

28

प्रणब ने जी न्यूज से हुई बातचीत में बताया कि वे पार्थ चटर्जी के ऑफिस में काम मांगने गए थे। उस वक्त पार्थ ने उनका नंबर नोट कर आश्वासन दिया था कि वे उन्हें कॉल करेंगे। 

38

प्रणब के मुताबिक़, काफी दिनों बाद पार्थ ने उन्हें कॉल किया और अर्पिता की गाड़ी चलाने का जिम्मा सौंप दिया। उन्होंने जनवरी 2022 से अर्पिता के यहां काम शुरू किया था।

48

प्रणब ने बातचीत में बताया कि जब उन्होंने अर्पिता के यहां काम करना शुरू किया, तब उनके पास तीन गाड़ियां मर्सिडीज बैंज, मिनी कूपर और होंडा सिटी थीं और उन्हें सिर्फ हौंडा सिटी चलाने का अधिकार था। वे बाकी गाड़ियों को हाथ नहीं लगाते थे।

58

प्रणब ने चौंकाने वाला खुलासा यह भी किया कि पिछले तीन महीने से मर्सिडीज और मिनी कूपर अर्पिता के घर से गायब हैं। सिर्फ होंडा सिटी वहां मौजूद है, जो वे चलाते हैं। 
 

68

प्रणब ने बताया कि कभी-कभी पार्थ चटर्जी अर्पिता के घर आते थे तो कभी-कभी ऑफिस ख़त्म करने के बाद अर्पिता उनके घर चली जाती थीं और रात में वहीं रुकती थीं। जबकि प्रणब गाड़ी वापस लाकर उसे डायमंड सिटी में रखते और अपने घर चले जाते थे।

78

इस बातचीत में प्रणब ने यह दावा भी किया कि वे अर्पिता मुखर्जी के एचे एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड का अधिकारिक काम देखने वाले कल्याण धर को जानते हैं, जिनकी ईडी के अधिकारी तलाश कर रहे हैं। 

88
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos