सार
आमिर खान 'लाल सिंह चड्ढा' से लगभग 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। उन्हें पिछली बार 'ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तां' में देखा गया था, जिसमें वे अमिताभ बच्चन के साथ उन्होंने पहली बार काम किया था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।
एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) की रिलीज डेट जैसे-जैसे सामने आ रही है, वैसे-वैसे ही उनकी मुसीबत बढ़ती जा रही है। सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म के बायकॉट किए जाने का अभियान शुरू हो गया है। ट्विटर पर रविवार को #boycottlaalsinghchaddha ट्रेंड हुआ, जिसने आमिर की नींद उड़ा दी है। जब एक इंटरव्यू में आमिर से पूछा गया कि क्या इस तरह के कैंपेन उन्हें निराश करते हैं तो उन्होंने कहा, "हां।" इसके साथ उन्होंने लोगों से गुहार लगाई है कि वे उनकी फिल्म का बहिष्कार ना करें।
आमिर ने कहा- प्लीज मेरी फिल्म देखें
आमिर ने कहा, "जी हां, इस तरह के कैंपेन देखकर मुझे दुख होता है। साथ मुझे इस बात का भी दुख होता है कि जो लोग इस तरह की मांग कर रहे हैं, उन्हें लगता है कि मैं भारत से प्यार नहीं करता। वे अपने दिल में यह मानकर बैठे हैं। लेकिन यह सही नहीं है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग ऐसा महसूस करते हैं। ऐसी बात नहीं है। प्लीज मेरी फिल्म का बहिष्कार ना करें। प्लीज मेरी फिल्म देखिए।"
आमिर-करीना के बयानों पर विरोध
सोशल मीडिया पर आमिर खान के 7 साल पुराने बयान को लेकर उनकी फिल्म को निशाने पर लिया जा रहा है। इसके साथ ही करीना कपूर का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड में भाई-भातिजाबाद पर बयान दिया था। करीना ने कहा था, "दर्शकों ने हमें बनाया। किसी और ने नहीं बनाया। वही लोग उंगली उठा रहे हैं। वही लोग नेपोस्टिक कॉज क्रिएट कर रहे हैं। आप जा रहे हो ना फिल्म देखने, तो मत जाओ। किसी ने आप पर दबाव नहीं बनाया।"
आमिर खान ने 2015 में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, "जब मैं पत्नी किरण से घर में बात कर रहा था तो उसने कहा कि हमें देश छोड़ देना चाहिए। यह उसकी ओर से आया भयानक और बड़ा बयान था। उसे अपने बच्चों के लिए डर लगता है। वह इस बात से डरती है कि हमारे आसपास का माहौल कैसा होगा? उसे रोज अखबार खोलने से डर लगता है।"
11 अगस्त को रिलीज हो रही 'लाल सिंह चड्ढा'
अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। फिल्म में आमिर के अलावा करीना कपूर, नागा चैतन्य, मोना सिंह और मानव विज की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। यह फिल्म 1994 में आई अमेरिकन सुपरहिट ड्रामा 'फ़ॉरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक है, जिसमें टॉम हंक्स लीड रोल में थे।
और पढ़ें...
LIGER: विजय देवरकोंडा को देख कोई फैन हुई बेहोश तो कोई रो पड़ी, एक्टर को बीच में ही छोड़ना पड़ा इवेंट!
2 महीने से खौफ के साए में जी रहे सलमान खान ने लिया बंदूक का लाइसेंस, कार भी बुलेट प्रूफ कराई