Published : Feb 21, 2022, 06:06 PM ISTUpdated : Feb 21, 2022, 06:48 PM IST
मुंबई. बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस अरुणा ईरानी (Aruna Irani) का नाम सुनते ही कई तरह के किरदार जहन में उभरने लगते हैं। कैबरे करती डांसर, तो कभी विलेन की महबूबा बनी अदाकारा, तो कभी मां का रोल निभाती अभिनेत्री। जी, हां अरुणा ईरानी जो भी किरदार निभाती थी वो उसी में डूबी दिखाई देती थी, तभी तो उनका हर किरदार लोगों के जेहन में बसा हुआ है। अरुणा ईरानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने जीवन से जुड़े कई राज शेयर किए। आइए जानते हैं अदाकारा की जिंदगी से जुड़ी कहानी के बारे में उन्हीं की जुबानी...
अरुणा ईरानी ने बताया कि वो रॉकी फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt) की मां की भूमिका निभाई थी और इसके अगली ही फिल्म में वो उन्हें सेड्यूज (रिझाती) नजर आई थीं। ईटाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा कि मुझे अभी भी समझ में नहीं आता है कि कैसे लोग उस समय यहां तक कि अभी भी इस बात को स्वीकार कर लेते थे।
27
अरुणा ईरानी कहा कि मैंने ज्यादातर फिल्म अभिनेताओं के साथ काम किया था। ऐसे में कोई मेरा फेवरेट नहीं है, जिसका मैं नाम लेना चाहूंगी। हर एक्टर अपने काम में बेहद अच्छे थे। हालांकि उन्होंने आगे कहा कि संजय दत्त के साथ काम करने में मजा आया।
37
बता दें कि अरुणा ईरानी ने 1981 में 'रॉकी' मूवी में संजय दत्त की मां की भूमिका निभाई थी। उसके अगले साल 1982 में 'जॉनी आई लव यू' में उन्हें रिझाती नजर आईं थी।
47
अदाकारा ने अपनी पहली फिल्म 'गंगा जमुना' को भी याद किया। उन्होंने इस मूवी में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। उन्होंने पहले ऑडिशन के बारे में बताया कि दिलीप कुमार ने मुझे डायलॉग बोलने के लिए कहा। जैसे ही मैंने उनके दिए डायलॉग को बोला उन्होंने पहली फिल्म 'गंगा जमुना' में काम करने का मौका दे दिया।
57
अरुणा ईरानी ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कुकू कोहली (Kuku Kohli) के बारे में भी जिक्र किया। अरुणा और कुकू कोहली की शादी 1990 में हुई थी। शूटिंग के दौरान दोनों के बीच प्यार शुरू हुआ और फिर दोनों ने शादी कर ली। अरुणा ने बताया कि कुकू ने मुझे नही बताया था कि वो पहले से शादीशुदा है। वह हमेशा कहते थे कि मै तुम्हारें साथ रहूंगा। मै कभी भी अपने रिश्ते के बारे में बात नहीं करना चाहती थी क्योंकि कुकू की पत्नी और बेटी थी।
67
अरुणा ने आगे कहा कि इसलिए मैंने कभी इस बात का जिक्र नहीं किया।अब इसका जिक्र कर रही हूं क्योंकि उसकी पत्नी कुछ महीने पहले गुजर गई हैं। अदाकारा का कोई बच्चा नहीं है।
77
अरुणा अपने जीवन में 300 के करीब फिल्मों में काम की हैं। इसके अलावा वो टीवी सीरियल में भी नजर आईं। हदी तेरे नाम की, देस में निकला होगा चांद, रब्बा इश्क ना होवे और वैदेही जैसे सीरियल शामिल हैं।