नैनी की गोद से ताकझांक करता दिखा Kareena Kapoor का बेटा Jeh, नाना के घर पहुंचीं मौसी Karishma और मम्मी

Published : Feb 21, 2022, 02:46 PM ISTUpdated : Feb 21, 2022, 02:47 PM IST

मुंबई। करीना कपूर (Kareena Kapoor) का बेटा और तैमूर का छोटा भाई जेह अली खान (Jeh Ali Khan) 1 साल का हो गया है। जेह का जन्म 21 फररी, 2021 को मुंबई में हुआ था। जेह का फर्स्ट बर्थडे सेलिब्रेशन नाना रणधीर कपूर के घर पर रखा गया है, जहां करीना कपूर बेटे जेह और बहन करिश्मा कपूर के साथ पहुंच चुकी हैं। इस दौरान सालभर के जेह अली खान नैनी की गोद में नजर आए। ब्लू कलर की निकर और चेक वाली शर्ट पहने जेह नैनी की गोद से ताकझांक करते कैमरे में कैद हुए। मम्मी करीना को ढूंढते रहे जेह..

PREV
17
नैनी की गोद से ताकझांक करता दिखा Kareena Kapoor का बेटा Jeh, नाना के घर पहुंचीं मौसी Karishma और मम्मी

नैनी जब जेह अली खान को गोद में लेकर घर के अंदर जा रही थी तो जेह उसकी गोद से इधर-उधर झांकते नजर आए। जेह को देख ऐसा लग रहा था जैसे वो अपनी मम्मी करीना कपूर को ढूंढ रहे हों। 

27

बता दें कि करीना कपूर भी बहन करिश्मा कपूर के साथ पापा रणधीर कपूर के घर पहुंचीं। जेह का फर्स्ट बर्थडे उनके नाना के घर पर ही सेलिब्रेट होगा। इस दौरान दोनों बहनों ने मीडिया के सामने जमकर पोज दिए। 

37

करीना कपूर जहां ब्लैक जींस और लाइनिंग वाली व्हाइट शर्ट में नजर आईं तो वहीं उनकी बड़ी बहन करिश्मा कपूर ब्लैक टीशर्ट और यलो पैंट में दिखीं। करिश्मा कपूर ने चेहरे को मास्क से कवर कर रखा था। 

47

करीना और करिश्मा के कंधे पर ब्लैक कलर के बैग टंगे हुए थे। दोनों ही बहनों ने गॉगल पहना हुआ था। बता दें कि करीना कपूर जल्द ही आमिर खान के साथ उनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाली हैं। 

57

जेह की बात करें तो उनका पूरा नाम जहांगीर अली खान है। जेह के जन्म के काफी दिनों बाद करीना कपूर ने अपनी किताब प्रेग्नेंसी बाइबिल में इस बात का जिक्र किया था। करीना कपूर ने बेटे जेह के बर्थडे पर एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस फोटो में जेह बड़े भैया तैमूर के पीछे-पीछे घुटनों के बल चलते दिख रहे हैं। 

67

फोटो शेयर करते हुए करीना ने लिखा- भाई, मेरे लिए रूको मैं आज एक साल का हो गया हूं, चलो एक साथ दुनिया घूमते हैं…अम्मा भी हमारे साथ होगी, जो हमारे पीछे आ रही हैं। हैप्पी बर्थडे जेह बाबा। माय लाइफ। मेरा बेटा। मेरा शेर।

77

वहीं जेह की मौसी करिश्मा कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर भांजे की एक फोटो शेयर की है। फोटो में जेह मौसी की गोद में नजर आ रहे हैं। करिश्मा कपूर ने फोटो के साथ लिखा- जेह बाबा को पहला जन्मदिन मुबारक। आपको सबसे ज्यादा प्यार हमारे खुशी के बंडल।

ये भी पढ़ें :
Tina Ambani के बेटे की हल्दी-चूड़ा सेरेमनी, गुलाबी ड्रेस और फूलों के गहनों में खूबसूरत दिखी होने वाली बहू

Afsana Khan Wedding: नारंगी जोड़ा और हैवी ज्वैलरी में खूबसूरत दिखी दुल्हनिया, शादी की Inside Photos

जिंदगीभर खराब रहे Kareena Kapoor के चाचा के अपने पिता संग रिश्ते, फिल्मों के साथ पर्सनल लाइफ भी हुई फेल

Akshay Kumar की फिल्म Bachchan Paandey के वो फैक्ट्स जो हर कोई जानना चाहेगा, एक बात घूमा देगी माथा

Jiah Khan Birth Anniversary: अमेरिका में जन्मीं और ब्रिटेन में पली जिया खान ने इस वजह से बदल दिया था असली नाम

2 बेटियों के पिता हैं Farhan Akhtar, जानें क्यों टूटी थी पहली शादी और क्या करती है Ex वाइफ Adhuna

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories