Published : Oct 04, 2021, 11:51 AM ISTUpdated : Oct 04, 2021, 12:26 PM IST
मुंबई. ड्रग्स पार्टी के सिलसिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रविवार को शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन (Aryan Khan) को गिरफ्तार किया। आर्यन सोमवार तक पुलिस कस्टडी में है। रिपोर्ट्स की मानें तो सोमवार को देर शाम उनको जमानत मिल सकती है। फिलहाल, इस मामले में अब तक शाहरुख खान का कोई रिएक्शन नहीं आया है लेकिन उनकी पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) को बेटे की चिंता सता रही है। वहीं, शाहरुख लगातार एनसीबी के अधिकारियों के संपर्क में हैं। कहा तो ये भी जा रहा है कि बेटे के ड्रग्स केस में फंसने के बाद शाहरुख अपनी फिल्म पठान की शूटिंग रद्द कर सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते है जो बेटा इस वक्त ड्रग्स मामले में फंसा है, उसी को पैदा करते वक्त शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान की जान पर बन आई थी। नीचे पढ़े आखिर क्या है पूरा मामला...
शाहरुख और गौरी की लव स्टोरी की लोग मिसाल देते हैं। भले ही शाहरुख के लिंकअप की कुछ अफवाहें रही हों, लेकिन दोनों हमेशा एक-दूसरे के साथ रहे। बता दें कि शाहरुख ने इंटरव्यू में कहा था कि बेटे आर्यन की डिलिवरी के वक्त उन्हें लगा था कि गौरी की मौत हो जाएगी।
28
शाहरुख खान ने बताया था- बेटे आर्यन की डिलिवरी के वक्त गौरी का लेबर पेन देखकर मैं बहुत डर गया था। मुझे लग रहा था कि गौरी दर्द से मर जाएंगी। हालांकि, उन्हें पता था कि बच्चे होने से जान नहीं जाती, लेकिन पत्नी की हालत देखकर मन में डर बैठ गया था।
38
शाहरुख ने बताया था कि उनके पेरेंट्स की डेथ अस्पताल में हुई थी इसलिए उन्हें अस्पताल जाना बिल्कुल पसंद नहीं था। गौरी काफी कमजोर थीं। शाहरुख ने उन्हें कभी बीमार नहीं देखा था तो वह काफी डरे हुए थे।
48
शाहरु खान ने बताया था- मैंने देखा कि गौरी के ट्यूब्स लगी हुई थीं वो एकदम ठंडी पड़ गई थीं। मैं सीजेरियन के दौरान ऑपरेशन थिएटर के अंदर गया और वहां का नजारा देख मुझे लगा कि गौरी अब नहीं बचेंगी।
58
शाहरुख ने यह भी बताया था कि वो बच्चे के बारे में नहीं सोच रहे थे, क्योंकि गौरी कांप रही थीं। वो ये सब देखकर काफी डर गए थे। शाहरुख पहले भी बता चुके हैं कि परिवार को लेकर वह काफी पैरानॉइड हैं।
68
शाहरुख ने बताया था कि उन्होंने अपने बेटे का नाम आर्यन क्यों रखा। उन्होंने बताया था कि उनको यह नाम सुनने में काफी अच्छा लगा। उन्हें लगता था कि जब उनका बेटा किसी लड़की को बोलेगा- माई नेम इज आर्यन खान, तो वह इम्प्रेस हो जाएगी।
78
बता दें कि शाहरुख और गौरी के तीन बच्चे हैं- आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम। आर्यन ने फिल्म मेकिंग का कोर्स किया है वहीं, बेटी सुहाना पापा की तरह एक्ट्रेस बनना चाहती है।
88
24 साल के आर्यन ने लंदन के सेवन ऑक्स स्कूल से 12वीं पास की है। इससे पहले वे मुंबई के धीरूभाई अंबानी स्कूल में पढ़ रहे थे। मई 2021 में आर्यन की ग्रेजुएशन सेरेमनी की फोटो वायरल हुई थी।