शाहरुख खान के घर के बाहर सलमान खान की फोटोज जैसे ही वायरल हुई सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हे ताने मारने शुरू कर दिए। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- मैंने इतने क्राइम किए है, मेरा कुछ नहीं कर सके एनसीबी वाले, तेरे बेटे का भी कुछ नहीं होने देगे, टेंशन मत ले हम है ना... ये बोला होगा। एक ने कमेंट किया- अनुभवी लोग नए लोगों की मदद करने आए हैं।