धर्मेंन्द्र ने बताया, आखिर क्यों प्याज खाकर आशा पारेख के साथ करते थे शूटिंग

Published : Sep 05, 2019, 01:25 PM ISTUpdated : Sep 05, 2019, 01:27 PM IST

मुंबई. टीवी रिएलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर' का इस वीकेंड आने वाला एपिसोड बेहद ही खास होने वाला है। क्योंकि इसमें धर्मेंद्र, आशा पारेख और वहीदा रहमान शिरकत करेंगी। इस दौरान वे दर्शकों को कुछ पुराने किस्सों को शेयर करते नजर आएंगे। ऐसे में धर्मेंद्र ने आशा पारेख के साथ फिल्म 'आए दिन बहार के' की शूटिंग के दौरान का वाकया शेयर किया और बताया कि वे आशा संग शूटिंग करने के लिए शराब की बदबू को छिपाने के लिए सेट पर प्याज खाकर जाते थे।

PREV
14
धर्मेंन्द्र ने बताया, आखिर क्यों प्याज खाकर आशा पारेख के साथ करते थे शूटिंग
धर्मेंद्र कहते हैं कि 1966 में जब वे फिल्म 'आए दिन बहार के' की शूटिंग दार्जिलिंग में कर रहे थे तो पैकअप के बाद प्रोड्यूसर और क्रू मेंबर रात भर पार्टी करते थे। वे इस पार्टी में शामिल हुआ करते थे और ड्रिंक करते थे। इसके बाद सुबह शराब की स्मेल आती थी इसलिए इसे छिुपाने के लिए वे प्याज खाया करते थे।
24
एक्टर बताते हैं कि सेट पर आशा उनसे इस चीज की शिकायत बार-बार करती थीं कि वे प्याज की तरह स्मेल कर रहे हैं, जो कि एक्ट्रेस को बिल्कुल भी पसंद नहीं थी। आशा को उन्होंने बताया था कि वे प्याज क्यों खाते थे? एक्ट्रेस उनसे शराब छोड़ने के लिए कहती थीं। इसके बाद आशा के सुझाव पर एक्टर ने दारू पीनी छोड़ दी और फिर दोनों अच्छे दोस्त बन गए।
34
इसके बाद आशा पारेख कहती हैं कि धर्मेंद्र जब बिमार होते थे तब भी वे शराब को शराब को नहीं छूते थे क्योंकि एक्टर ने दारू ना छूने का एक्ट्रेस को वादा जो किया था। इसके साथ ही आशा एक दिलचस्प किस्सा भी शेयर करती हैं और बताती हैं कि एक गाना था जिसमें धर्मेंद्र को पानी में डांस करना था। जब भी वो पानी से शूटिंग करके बाहर आते थे तो उन्हें ब्रांडी ऑफर की जाती थी क्योंकि एक्टर को सर्दी थी।
44
आशा पारेख बताती हैं कि ब्रांडी ऑफर करने के बाद वे उनकी तरफ देखते, क्योंकि एक्ट्रेस ने उनसे कहा था कि अगर वे पीएंगे तो आशा सेट छोड़कर चली जाएंगी। ये सिलसिला तीन-चार दिनों तक चलता रहा। लेकिन एक्टर ने उनका सम्मान करते हुए शराब की एक भी बूंद नहीं पी।

Recommended Stories