अब ऐसी दिखने लगी 90 की सुपरहिट जोड़ी, फिल्म के बाद एक्टर को मिले इतने ऑफर की लौटाने पड़े थे पैसे
मुंबई। 90 के दशक में अपनी पहली ही फिल्म ‘आशिकी’ से धूम मचाने वाले एक्टर राहुल रॉय 52 साल के होने वाले हैं। 9 फरवरी, 1968 को जन्मे राहुल रॉय हाल ही में आशिकी की को-स्टार अनु अग्रवाल के साथ कपिल शर्मा के शो में पहुंचे। यहां राहुल ने अपनी लाइफ के कई दिलचस्प किस्से भी शेयर किए। कपिल ने जब उनसे यूनीक हेयरस्टाइल को लेकर सवाल किया तो राहुल ने बताया कि मॉडलिंग के दिनों से ही वो लंदन में रहने वाले एक दोस्त की स्टाइल को कॉपी करते थे और वही हेयरस्टाइल उन्होंने अपना लिया। बता दें कि शो में राहुल रॉय और अनु अग्रवाल के अलावा दीपक तिजोरी भी पहुंचे।
Asianet News Hindi | Published : Feb 7, 2020 3:52 PM IST / Updated: Feb 11 2020, 07:51 AM IST
शो के दौरान बातचीत में राहुल रॉय ने बताया कि जब यह फिल्म रिलीज हुई थी, तब उन्हें पता चला था कि लोग इस फिल्म को देखने के लिए ब्लैक में 1500 रुपए तक के टिकट खरीद रहे थे। बता दें कि इसी साल जुलाई में फिल्म को रिलीज हुए 30 साल पूरे होने वाले हैं।
राहुल रॉय ने मॉडल से की थी शादी : राहुल रॉय की स्कूलिंग लॉरेंस स्कूल सनावर (हिमाचल प्रदेश) से हुई। उन्होंने फैशन मॉडल राजलक्ष्मी खानविलकर उर्फ रानी से शादी की। हालांकि बाद में दोनों का तलाक हो गया। राहुल की डेब्यू फिल्म 'आशिकी' 6 महीने तक हाउसफुल चली थी। इस फिल्म के सुपरहिट होने के बाद डायरेक्टर-प्रोड्यूसर्स में उन्हें अपनी फिल्म में साइन करने की होड़ लग गई थी। यहां तक कि राहुल ने सिर्फ 11 दिनों में 47 फिल्में साइन कर ली थीं।
जब काम करना हुआ मुश्किल तो लौटाए थे पैसे : राहुल के मुताबिक, 'आशिकी' के सुपरहिट होने के बाद लगा कि मुझे इसका फायदा नहीं मिल रहा है। मैं परेशान होकर महेश भट्ट के पास पहुंचा। उन्होंने कहा कि लोग देख रहे हैं अभी तुम्हें। इसके 6 महीने बाद मेरे पास लगातार फिल्मों के ऑफर आने लगे। हालात ये हो गए कि एक दिन में तीन-तीन फिल्मों की शूटिंग करता था। बाद में मुझे ऐसा लगा कि मैंने बहुत सी फिल्में साइन कर लीं हैं और मेरे लिए 24 घंटे काम करना बेहद मुश्किल है। इसके बाद मैंने 18 प्रोड्यूसरों के पैसे लौटाए थे।
जब मां के साथ अफेयर की खबरें उड़ीं : राहुल रॉय ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक बार मैं अपने दोस्तों के साथ होटल ताज में पार्टी करने गया था। वहां मेरी मां भी पहुंची थी। मेरी मां बेहद खूबसूरत थीं। वे भी अपने दोस्तों संग वहां पहुंच गईं। उन्होंने मुझे देखा तो कहा कि आओ हम साथ में डांस करते हैं। अगले दिन एक अखबार में ये खबर बन गई और लिखा कि राहुल रॉय एक उम्रदराज महिला के साथ डांस करते नजर आए और इस महिला से उनका अफेयर है।
मुझ पर हो चुका तीन बार अटैक : राहुल रॉय के मुताबिक, "अफेयर की गॉसिप की वजह से मुझ पर तीन बार अटैक हो चुका है। मेरी गाड़ी का एक्सीडेंट कराया जा चुका है। मैं एक्सीडेंट के बाद हॉस्पिटल से इलाज करवाकर घर पहुंचता तो पता चलता कि फोन पर लोग मेरे मरने की बातें करते। राहुल के मुताबिक, इन सबके पीछे की वजह एक्ट्रेसेस के साथ लिंक अप की खबरें हुआ करती थीं।
शाहरुख मेरे बैचमेट रहे हैं : राहुल के मुताबिक, मैं दिल्ली के कोलम्बस स्कूल से पढ़ा हूं। शाहरुख खान मेरे बैचमेट थे। बाद में मां-पिता जी के तलाक के बाद मैं शिमला के बोर्डिंग स्कूल में चला गया। स्कूल खत्म होते ही मुझे स्कॉटलैंड से पढ़ाने का ऑफर मिला था, लेकिन मैं वहां न जाकर कनाडा चला गया अपने भाई के साथ। इसके बाद वापस आया तो दिल्ली के भगत सिंह कॉलेज से ग्रैजुएशन किया। ग्रैजुएशन के दौरान मॉडलिंग की और फिर एक्टर बन गया।
ऐसे मिली थी राहुल को पहली फिल्म : राहुल के मुताबिक, मेरी मां यूनिसेफ के लिए काम करती थीं और आर्टिकल लिखती थीं। आर्टिकल पढ़ने के बाद जब महेश भट्ट उनसे मिलने पहुंचे तो मेरी फोटोज पर उनकी नजर पड़ी और उन्होंने मेरी मां से मेरे बारे में पूछा। मैंने बाद में महेश भट्ट को फोन किया तो उन्होंने मुझे ऑफिस में बुलाया और 'आशिकी' फिल्म में काम करने का ऑफर दे दिया।
बिग बॉस के पहले विनर हैं राहुल रॉय : राहुल रॉय 2007 में बिग बॉस के विनर रहे। राहुल सी-ग्रेड फिल्म 'Her Story' में भी काम कर चुके हैं। राहुल ने इससे पहले कई बॉलीवुड मूवीज में काम किया है। इनमें सपने साजन के, पहला नशा, गुमराह, भूकंप, हंसते-खेलते, नसीब, अचानक फिर कभी, नॉटी ब्वॉय और क्राइम पार्टनर जैसी फिल्में शामिल हैं। 2019 में राहुल कैबरे नाम की फिल्म में नजर आ चुके हैं।