खुद से 18 साल छोटी हीरोइन से की इस एक्टर ने शादी, 2 बार मरते-मरते बचा, अब गुजार रहा ऐसी जिंदगी

मुंबई. बॉलीवुड और मराठी फिल्मों में अपनी कॉमेडी से सभी को हंसाने वाले एक्टर आशोक सराफ (Ashok Saraf) 74 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 4 जून, 1947 को मुंबई में हुआ था। बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम करने वाले अशोक अब हिंदी फिल्मों में कम ही नजर आते है। हां, वे मराठी फिल्मों में अभी भी एक्टिव है। उन्होंने अपने करियर में 50 से भी ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। वहीं, वे 250 से ज्यादा मराठी फिल्मों काम कर चुके हैं। बता दें कि अशोक ने सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि टीवी शोज में काम किया। उनका सबसे पॉपुलर सीरियल रहा है हम पांच। शायद कम ही लोग जानते है उन्होंने खुद ने 18 साल छोटी एक्ट्रेस निवेदिता ज्योति (Nivedita Joshi Saraf) से शादी की है। कपल का एक बेटा है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 4, 2021 1:01 PM IST

18
खुद से 18 साल छोटी हीरोइन से की इस एक्टर ने शादी, 2 बार मरते-मरते बचा, अब गुजार रहा ऐसी जिंदगी

पति के बर्थडे पर निवेदिता ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर इमोशनल पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा- हैप्पी बर्थडे डियर अशोक.. मैंने अपने पिछले जन्म में कुछ अच्छा किया होगा। इसलिए आप मुझे पति के रूप में मिले। आप मेरी ताकत हैं, मेरी चट्टान हैं, मेरे गुरु, मेरे सबसे अच्छे दोस्त और मेरे माता-पिता, मेरे सब कुछ हैं। आप एक बेहतरीन एक्टर और एक बेहतरीन इंसान हैं।

28

आपको बता दें कि निवेदिता ने 1990 में गोवा में मंगेशी मंदिर में अशोक सराफ से शादी की। मंगेशी देवी अशोक सराफ की कुलदेवी है, इस कारण शादी की रस्में यहीं अदा की गई। बहुत कम लोग जानते हैं कि कपल उम्र में 18 साल का अंतर है, लेकिन उम्र उनके लिए सिर्फ एक नंबर है। 

38

निवेदिता और अशोक सराफ पिछले कई दशकों से हैप्पी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं। दोनों ने कई मराठी फिल्मों में भी साथ किया है। कपल का एक बेटा है जिसका नाम अनिकेत है और वह प्रोफेशनल शेफ है।

48

अशोक सराफ ने अपने एक्टिंग की शुरुआत ययाति आनी देवयानी नाम के एक प्ले से की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्मों और टीवी शो की ओर रूख किया। वे अभी भी थिएटर से जुड़े हुए हैं। 

58

शायद कम ही लोग जानते हैं कि अशोक की जिंदगी में दो बार ऐसे मौके आए जब वे मरते-मरते बचे थे। जब वे 50 साल के थे तो पहली बार उनका एक्सीडेंट हुआ था। ये एक कार एक्सीडेंट था। इस दौरान उनकी गर्दन पर काफी चोट आई थी और वे काफी सीरियस थे। उन्हें 6 महीने रेस्ट करना पड़ा था। 

68

इसके बाद 2012 में एक बार फिर से वे एक्सीडेंट का शिकार हुए। पुणे एक्सप्रेस वे के पास उनका एक्सीडेंट हुआ जब वे अपनी फिल्म गोल गोल डब्यातला की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए जा रहे थे। 

78

उन्होंने घर घर की कहानी, बेनाम बादशाह, आ गले लग जा, करण अर्जुन, कोयला, गुप्त, यस बॉस, प्यार किया तो डरना क्या, खूबसूरत, बेटी नंबर 1, जोरू का गुलाम, इंतकाम, इत्तेफाक, क्या दिल ने कहा, सिंघम जैसी फिल्मों में काम किया है।

88

बता दें कि बॉलीवुड में 80 और 90 के दशक में ज्यादा एक्टिव रहे। इस दौरान वे ज्यादातर सलमान खान, शाहरुख खान और गोविंदा की फिल्मों में नजर आए। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos