दशहरे की बधाई के बहाने किया फोन :
आशुतोष के मुताबिक, डायरेक्टर रवि राय मेरे और रेणुका के साथ एक शो करना चाहते थे लेकिन मैंने इस मौके का फायदा उठाते हुए रवि से रेणुका का नंबर मांग लिया। लेकिन इसी बीच पता चला कि रेणुका रात को 10 बजे के बाद किसी के फोन का जवाब नहीं देतीं और ना ही किसी अनजान नंबर का फोन उठाती हैं। आंसरिंग मशीन पर मैसेज और बाकी की डिटेल्स छोड़नी पड़ती थीं। इसके बाद आशुतोष ने रेणुका की आंसरिंग मशीन पर एक मैसेज छोड़ा, जिसमें उन्होंने रेणुका को दशहरे की बधाई दी। हालांकि उन्होंने अपना नंबर जानबूझकर नहीं छोड़ा, वो इसलिए कि अगर रेणुका को उनसे बात करनी होगी तो वो खुद कोशिश करेंगी और उनका नंबर ढूंढ लेंगी।