इस वजह से शाहरुख खान पर भड़क उठी थीं फराह खान, फिर किंग खान से सरेआम मंगवाई थी माफी

मुंबई। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की यादगार फिल्म 'ओम शांति ओम' (Om Shanti Om) को रिलीज हुए 13 साल हो चुके हैं। इसी फिल्म से फराह खान ने बतौर डायरेक्टर और दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। फिल्म में 'पप्पू मास्टर' का किरदार निभाने वाले श्रेयस तलपड़े ने शूटिंग के दिनों का एक किस्सा याद करते हुए मजेदार वाकया सुनाया है। इस वजह से शाहरुख पर भड़की थीं फराह... 

Asianet News Hindi | Published : Nov 9, 2020 12:24 PM IST

18
इस वजह से शाहरुख खान पर भड़क उठी थीं फराह खान, फिर किंग खान से सरेआम मंगवाई थी माफी

एक इंटरव्यू के दौरान श्रेयस तलपड़े ने सेट पर हुई एक घटना जिक्र करते हुए बताया कि  किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान शूटिंग के पहले दिन देर से आए थे, जिसके बाद फराह खान उनसे बेहद नाराज हुई थीं। 

28

इतना ही नहीं, फराह खान ने शाहरुख को सबके सामने जमकर फटकार लगाई और कहा कि वो उनसे बेहद निराश हैं कि उन्होंने सभी को इंतजार कराया। बाद में शाहरुख खान ने फराह और वहां मौजूद पूरी टीम से माफी मांगी थी। 

38

श्रेयस के मुताबिक, मुझे अच्छे से याद है कि वो देर से 10 बजे आए और फराह काफी नराज हुई थीं। फराह ने शाहरुख खान से कहा कि उनकी वजह से पूरी टीम उनका इंतजार कर रही है। हालांकि शाहरुख ने कहा था- कल तुम सब 10 बजे ही आना और अगले दिन मैं सुबह 9 बजे पहुंचूंगा और 10 बजे तक रेडी हो जाऊंगा और फिर हम शूटिंग शुरू करेंगे।
 

48

शूटिंग के दिनों को याद करते हुए श्रेयस ने कहा- जब पूरी टीम को पता चला कि अगले दिन मेरा जन्मदिन है, तो उन्होंने मेरे मेकअप रूम को गुब्बारों और रिबन से सजाया था। श्रेयस के मुताबिक, मुझे आज भी याद है कि मैंने पूरी टीम के साथ केक काटा था और यह मेरे लिए एक स्पेशल बर्थडे था।

58

श्रेयस तलपड़े के मुताबिक, यह फिल्म मेरे लिए भी बहुत खास है क्योंकि ये शाहरुख खान और फराह खान के साथ मेरा पहला प्रोजेक्ट था। उन्होंने कहा कि वह 'पप्पू मास्टर' की भूमिका निभाने के लिए भाग्यशाली महसूस करते हैं, जिसे आज भी दर्शकों द्वारा याद किया जाता है। 

68

फिल्म में एक सीन है, जहां ओम (शाहरुख खान) शांति प्रिया (दीपिका पादुकोण) को आग से बचाता है। इस सीन का आइडिया फिल्म मदर इंडिया से लिया गया था जिसमें सुनील दत्त साहब नरगिस को आग से बचाते हैं। वहीं, फिल्म में एक सीन है, जहां एक्टर शेर से लड़ रहा है। इस सीन में नकली शेर का इस्तेमाल किया गया था और यह आइडिया फराह को उनके भाई साजिद खान ने दिया था।

78

फराह खान दीपिका पादुकोण के स्क्रीन टेस्ट से खुश नहीं हुई थीं। साथ ही उनका यह भी मानना था कि दीपिका का उच्चारण ठीक नहीं है। लेकिन फराह ने दीपिका को बावजूद इसके फिल्म में कास्ट किया क्योंकि वह उनकी खूबसूरती से बेहद प्रभावित हुई थीं।
 

88

फिल्म में अर्जुन रामपाल ने अपना रोल करने से मना कर दिया था क्योंकि उन्हें लगा कि उनका किरदार कुछ ज्यादा ही बुरा है। हालांकि बाद में शाहरुख द्वारा समझाए जाने के बाद वह मान गए। शाहरुख खान ने बाथरूम में बैठ कर अर्जुन रामपाल को इस रोल के लिए मनाया था।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos