इसके अलावा वो बादाम, एक ग्लास जूस और टोस्ट भी सुबह की शुरूआत के दौरान लेते हैं। लंच वो सिंपल घर का बना खाना खाते हैं। जिसमें दाल, चावल, रोटी, फिश या चिकन होता है। वहीं, डिनर में जॉन उबली सब्जियां, सलाद या सूप लेते हैं। जॉन 9 बजे से पहले अपना डिनर खत्म कर लेते हैं।