बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम का Attack, जानें'सुपर सोल्जर'बनने की कहानी

मुंबई. जॉन अब्राहम (john abraham) की मूवी 'अटैक' (Attack) आज सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। वो इस मूवी में 'सुपर सोल्जर' के किरदार में नजर आएंगे। इस मूवी में जॉन एक्शन तो करेंगे लेकिन स्टाइल पूरी तरह डिफरेंट होगा। बड़े पर्दे पर जॉन को किलिंग मशीन बने देखने के लिए फैंस बेताब हैं। बता दें कि जॉन सिल्वर स्क्रीन पर जितने ताकतवर दिखते हैं उनते ही असल जिंदगी में भी मजबूत हैं। आइए जानते हैं मूवी के रिलीज के दिन जॉन अब्राहम के फिटनेस का राज..  

Asianet News Hindi | / Updated: Apr 01 2022, 06:31 AM IST

110
बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम का Attack, जानें'सुपर सोल्जर'बनने की कहानी

जॉन अब्राहम की बॉडी और पर्सनेल्टी का हर कोई दीवाना है। वो 49 साल की उम्र में भी वो बॉलीवुड के सबसे फिट और हेल्दी स्टार्स में से एक हैं। बताया जाता है कि वो फिटनेस को लेकर काफी सख्त डाइट चार्ट बनाए हुए हैं। इसके साथ ही बहुत टफ वर्कआउट करते हैं।

210

एक्टर अपने डाइट में प्रोटीन ज्यादा लेते हैं। दूध-दही जैसी डेरी प्रोडक्ट को वो अपने भोजन में शामिल करते हैं। इसके अलावा स्प्राउट्स, दाल और सोया को खूब खाते हैं। 

310

जॉन अपने डाइट में वेज और नॉन वेज का बैलेंस बनाकर चलते हैं। फाइबर के लिए हरी सब्जियां और फ्रूट्स लेना पसंद करते हैं। ब्रेकफास्ट में जॉन ग्रीन टी या ब्लैक कॉफी के साथ चार अंडे, एक आलू या शकरकंद खाते हैं। 

410

इसके अलावा वो बादाम, एक ग्लास जूस और टोस्ट भी सुबह की शुरूआत के दौरान लेते हैं। लंच वो सिंपल घर का बना खाना खाते हैं। जिसमें दाल, चावल, रोटी, फिश या चिकन होता है। वहीं, डिनर में जॉन उबली सब्जियां, सलाद या सूप लेते हैं। जॉन 9 बजे से पहले अपना डिनर खत्म कर लेते हैं।

510

इसके साथ ही 'सुपर सोल्जर' ने खुद को अल्कोहल और सिगरेट से खुद को दूर रखे हुए हैं। इसके अलावा वो सुगर फ्री जिंदगी  जीना पसंद करते हैं।

610

हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वो 27 सालों से अपनी फेवरेट मिठाई नहीं खाई है। उन्हें काजू कतली बहुत पसंद हैं लेकिन फिटनेस के लिए वो उसे खा नहीं पाते हैं।

710

एक्सरसाइज की बात करें तो जॉन हफ्ते में चार दिन एक्सरसाइज करते हैं। जबकि दो दिन आराम करते हैं। इसके अलावा वो साइकिलिंग, रनिंग और फुटबॉल खेलकर खुद को फिट रखने की कोशिश करते हैं।

810

वहीं, अभिनेता ने अपने वर्कआउट के बारे में एक इंटरव्यू में बताया था कि वो वर्कआउट दो सेशन में बांटे हुए हैं। एक होता है मेजर और एक माइनर। इससे वह ज्यादा से ज्यादा बॉडीबिल्डिंग करते हैं।  एक दिन में एक्टर अपने शरीर के दो हिस्सों के लिए ही एक्सरसाइज करते हैं।

910

बता दें कि जॉन जब बॉलीवुड में डेब्यू किए थे तब उनके बारे में कहा जाता था कि  मॉडल है दो तीन गाने कर फाइट कर लेगा लेकिन ऐक्टिंग नहीं कर पाएगा। लेकिन उन्होंने सबको गलत साबित कर दिया। 

1010
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos