साड़ी में जितनी शर्मीली रियल लाइफ में उतनी ही बोल्ड हैं अंगूरी भाभी, जानें कैसे मिला भाबीजी घर पर हैं का ऑफर

Published : Mar 31, 2022, 06:05 PM IST

मुंबई। एंड टीवी के पॉपुलर टीवी सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' (Bhabhiji ghar par hain) की अनीता भाभी अब बदल चुकी हैं। पहले यह किरदार सौम्या टंडन और नेहा पेंडसे ने निभाया लेकिन अब इसे विदिशा श्रीवास्तव प्ले कर रही हैं। वैसे, शो में अंगूरी भाभी (Angoori Bhabhi) का रोल निभाने वाली शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) भी शिल्पा शिंदे को रिप्लेस कर चुकी हैं। बता दें कि सीरियल में साड़ी पहने चुलबुले अंदाज में नजर आने वाली शुभांगी अत्रे रियल लाइफ में बेहद बोल्ड हैं। शुभांगी के इंस्टाग्राम पर उनकी कई ग्लैमरस फोटो हैं, जिन्हें देखकर लगता ही नहीं कि ये भाबीजी घर पर हैं की अंगूरी भाभी हैं। 14 साल की बेटी की मां हैं शुभांगी अत्रे..

PREV
18
साड़ी में जितनी शर्मीली रियल लाइफ में उतनी ही बोल्ड हैं अंगूरी भाभी, जानें कैसे मिला भाबीजी घर पर हैं का ऑफर

शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) भाभी जी घर पर हैं में जितनी शर्मीली दिखती हैं, असल जिंदगी में वो उतनी ही बोल्ड और ग्लैमरस हैं। शुभांगी के इंस्टाग्राम पर मौजूद उनकी कई तस्वीरें खुद इस बात की ओर इशारा करती हैं। 

28

रियल लाइफ में बेहद हॉट एंड ग्लैमरस दिखने वाली शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) 40 साल की हो चुकी हैं। इतनी उम्र में भी शुभांगी ने खुद को मेंटेन किया हुआ है। शुभांगी 14 साल की एक बेटी आशी की मां भी है। 
 

38

11 अप्रैल, 1981 को जन्मीं शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) की ससुराल इंदौर, जबकि मायका भोपाल में है। शुभांगी ने करियर की शुरुआत 2007 में टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' से की थी। इसमें उन्होंने पलछिन वर्मा का किरदार निभाया था। 

48

शुभांगी (Shubhangi Atre) ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई इंदौर के होलकर साइंस कॉलेज से की है। इसके बाद उन्होंने एमबीए की डिग्री ली। शुभांगी अत्रे ने 22 साल पहले साल 2000 में इंदौर के बिजनेसमैन पीयूष पूरे से शादी की। शादी के 8 साल बाद शुभांगी ने बेटी आशी को जन्म दिया। 

58

शुभांगी (Shubhangi Atre) का इंटरेस्ट बचपन से ही एक्टिंग और डांस में था। उन्होंने कथक की ट्रेनिंग भी ली है। एक इंटरव्यू में शुभांगी ने कहा था- मेरी बेटी आशी मेरी सबसे बड़ी आलोचक है। वह मेरे सीरियल को देखकर बताती है कि मैं क्या अच्छा कर रही हूं और किन चीजों में सुधार की जरूरत है। 
 

68

शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) के करियर की बात करें तो उन्होंने 'दो हंसों का जोड़ा', 'कस्तूरी', 'चिड़िया घर', करम अपना अपना, हवन, अधूरी कहानी हमारी, गुलमोहर ग्रैंड जैसे टीवी सीरियल में काम किया है। शुभांगी अत्रे को उनके तकिया कलाम 'सही पकड़े हैं' के लिए भी जाना जाता है। 

78

अंगूरी भाभी का रोल करने के लिए शुभांगी (Shubhangi Atre) ने अपना वजन 4 किलो तक बढ़ाया था। शिल्पा शिंदे ने जब 'भाबीजी घर पर हैं' छोड़ दिया तो ये ऑफर शुभांगी अत्रे को मिला। चूंकि उस वक्त शुभांगी बेहद स्लिम थीं, लेकिन शो के लिए उन्हें अपना वजन बढ़ाने को कहा गया। 

88

शुभांगी (Shubhangi Atre) ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें यह रोल कैसे मिला। उनके मुताबिक, मैं ये शो रेगुलर देखती थी और जब मुझे मालूम चला कि अंगूरी का रोल करने वाली शिल्पा शिंदे इसे छोड़ रही हैं। इसके बाद किस्मत से मेरे पास रोल के लिए फोन आया तो मैंने ऑडिशन दिया। इसके बाद मेरा सिलेक्शन हो गया। 

ये भी पढ़ें : 

ये हैं अंगूरी भाभी के रियल हसबैंड, 20 साल पहले इनसे की थी शादी; अब हैं 14 साल की बेटी की मां
सच्चे प्यार की तलाश में शराबी बन गई थी 'ट्रेजडी क्वीन', पति से लेकर प्रेमी तक मीना कुमारी को कोई ना आया रास

करीना कपूर ने पति को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया क्यों पसंद नहीं है सैफ अली खान को ये काम

सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड ने ऐश्वर्या राय का नाम लेकर दी धमकी, बोली- एक दिन तुम्हारा सच सबके सामने आएगा

KGF ही नहीं गोल्ड माइंस पर बनी ये मूवी भी मचा दी थी धूम, खदान की खूनी जंग देख दहल गए थे लोग

 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories