कला कभी सरहदों में नहीं हुआ कैद! भारत के ये 9 सितारे पाकिस्तान में बजा चुके हैं एक्टिंग का डंका

Published : Mar 31, 2022, 03:25 PM ISTUpdated : Mar 31, 2022, 04:21 PM IST

मुंबई. कहते हैं कला को कभी सरहदों में कैद नहीं किया जा सकता है। दो मुल्क को जोड़ने का काम कला ही करती है। शायद यही वजह है कि पाकिस्तान से तनावपू्र्ण रिश्तों के बावजूद कलाकार एक दूसरे के देश में काम किए और लोगों के बीच अपने लिए खास जगह बनाई। हाल के दशक में भारत के कुछ ऐसे कलाकार हैं जो पाकिस्तान के मूवी और सीरियल में एक्टिंग का लोहा मनवाते नजर आए। किरण खेर से लेकर श्वेता तिवारी तक कई कलाकार पाकिस्तानी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।  आइए नजर डालते हैं उन सितारों पर जिन्होंने पाकिस्तान में काम किया...

PREV
19
कला कभी सरहदों में नहीं हुआ कैद! भारत के ये 9  सितारे पाकिस्तान में बजा चुके हैं एक्टिंग का डंका

श्वेता तिवारी भी पाकिस्तानी सिनेमा में हिस्सा रह चुकी हैं। वो  'सल्तनत'में अपनी अदायगी का जलवा बिखेर चुकी हैं। इस मूवी की शूटिंग पाकिस्तान में नहीं बल्कि दुबई में की गई थी। हालांकि यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। यह मूवी 2014 में रिलीज हुई थी।

29

अपनी एक्टिंग से एक अलग पहचान बनाने वाली किरण खेर (Kirron Kher) भी पाकिस्तानी मूवी में नजर आ चुकी हैं। बीजेपी सांसद खेर ने साल 2003 में पाकिस्तानी फिल्म 'खामोश पानी' में अपने अभिनय का हुनर दिखाया था। यह मूवी वहां लोगों को खूब पसंद आई थी।
 

39

सीरियल 'जमाई राजा' स्टार अंचित कौर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। वो 'पिया का घर' नाम के एक पाकिस्तानी सीरियल में एक्टिंग का लोह मनवा चुकी हैं। अंचित कौर इस सीरियल के जरिए पाकिस्तान के हर घर में पहुंच गई थीं।

49

बॉलीवुड एक्टर आर्य बब्बर भी पाकिस्तानी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। राज बब्बर के बेटे आर्य ने साल 2010 में आई फिल्म 'वीरसा' में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरा था। इस मूवी ने पाकिस्तानी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था।

59

नेहा धूपिया भी सरहद की सीमाओं को तोड़ते हुए पाकिस्तान की एक फिल्म में काम किया। पाकिस्तान की मूवी 'कभी प्यार न करना' में वो नजर आ चुकी हैं। इस गाने में वो एक डांस नंबर भी किया था। ये गाना आज भी पाकिस्तान की जनता के दिलों पर राज करता है।

69

 नौशीन सरदार अली जो 'कुसुम'सीरियल से भारत में हर घर में मशहूर हुईं, वो भी पाकिस्ती जनता का दिल जीतने की कोशिश कर चुकी हैं। वो  'मैं एक दिन लौट के आऊंगा' नाम की पाकिस्तानी फिल्म में नजर आ चुकी हैं।

79


सारा खान (Sara khan) भी पाकिस्तानी सीरियल में काम कर चुकी हैं।  सारा खान 'तुझसे ही राबता' नाम के एक टीवी शो में नजर आ चुकी हैं।बता दें कि वो इन दिनों कंगना रनौत के टीवी रिएलिटी शो लॉक अप में नजर आ रही हैं।

89

'बिग बॉस' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे शोज में काम कर चुके एक्टर आकाशदीप सहगल भी पाकिस्तान में काम कर चुके हैं। वो पाकिस्तानी मूवी 'सल्तनत' में विलेन का रोल प्ले किया था।

Read more Photos on

Recommended Stories