सार
सलमान खान का विवादों से नाता काफी पुराना है। एक विवाद खत्म नहीं होते कि दूसरा आ जाता है। हाल ही में उनके एनआरआई पड़ोसी ने उनपर गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद एक्टर ने अपने पड़ोसी के खिलाफ इमेज खराब करने के लिए मानहानि का केस किया था।
मुंबई. मानहानि केस में सलमान खान (Salman khan) की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। एनआरआई पड़ोसी केतन कक्कड़ ने उनपर गंभीर आरोप लगाए थे। जिसे लेकर सुनवाई हुई। मुंबई के सिविल कोर्ट ने माना है कि केतन कक्कड़ ने जमीन को लेकर अभिनेता के खिलाफ जो आरोप लगाए थे, वो वास्तव में सही थे। केतन की तरफ से दिए गए दस्तावेजी सबूत देखने के बाद कोर्ट ने अपना आदेश दिया है। दस्तावेज में दिखाया गया है कि सलमान ने उन्हें अपनी जमीन पर आने से रोक दिया था। जबकि जमीन उनकी थी।
बता दें कि केतन सलमान खान के पनवेल स्थित फार्महाउस के पास एक जमीन के मालिक हैं। वहीं, सलमान खान ने दावा किया था कि ये आरोप उन्हें बदनाम कराने के लगाए गए थे। मामले की सुनावई सेशन कोर्ट के जज अनिल एच लद्दाद ने की। उन्होंने सुनवाई के दौरान कहा,'मेरा विचार है कि खान सहज रूप से ये समझाने में विफल रहे कि ये उनसे कैसे संबंधित है और कक्कड़ ने जस्टिफिकेशन के लिए याचिका दायर की, जिसे प्राथमिक दृष्टि से डॉक्यूमेंट्री एविडेंस सपोर्ट कर रहे हैं।'
कोर्ट ने सलमान के आवेदन को किया खारिज
इसके बाद कोर्ट ने सलमान खान की तरफ से दायर निषेधाज्ञा आवेदन (injunction application) को खारिज कर दिया। कोर्ट ने इसे खारिज करते हुए कहा कि खान द्वारा कक्कड़ को अपनी जमीन पर आने से रोकने के आरोपों को प्रमाणित करने के लिए दस्तावेजी सबूत है। कोर्ट ने पिछले हफ्ते आदेश पारित किया था, लेकिन अब आदेश उपलब्ध कराया गया है। बता दें कि सलमान खान अपने पड़ोसी केतन कक्कड़ पर एक आदेश चाहते हैं ताकि केतन अभिनेता या उनके फार्महाउस के खिलाफ कोई अपमानजनक पोस्ट ना कर सके।
केतन के वकीलों ने कही ये बात
वहीं, केतन के वकीलों का कहना है कि केतन रिटायर होने के बाद जब इंडिया वापस आए तो सलमान खान और उनकी फैमिली की वजह से अपनी जमीन का सही इस्तेमाल नहीं कर पाए। क्योंकि एक्टर ने लोहे के गेट से उसे ब्लॉक कर दिया है। वकीलों का यह भी कहना है कि 7-8 साल से सलमान और उनका परिवार केतन की जमीन पर अपना हक जमाए हुए हैं।
क्या है पूरा मामला
सलमान खान का पनवेल में एक फार्महाउस भी है। वहीं पर केतन कक्कड़ का एक प्लॉट है। सलमान खान के केस के अनुसार, केतन कक्कड़ ने एक यू-ट्यूब चैनल से बात करते हुए सलमान खान के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया। इस मामले में सलमान खान ने यूट्यूब के अलावा सोशल मीडिया साइट्स जैसे फेसबुक, ट्विटर और गूगल का नाम अपने केस में शामिल किया है और उन्होंने मांग की है कि इस अपमानजनक कंटेंट को वेबसाइट्स से हटाया जाए या फिर ब्लॉक किया जाए। फिलहाल तो सलमान खान को इस मामले में राहत मिलती नजर नहीं आ रही है।
और पढ़ें:
हरनाज संधू के करियर पर कहीं लग ना जाए ब्रेक! इस बीमारी से पीड़ित हैं मिस यूनिवर्स
RRR की सफलता को देख बॉलीवुड है हैरान, सलमान के बाद रणवीर सिंह ने कही ये बड़ी बात