सलमान खान की बहन अलवीरा से बेइंतहा मोहब्बत करते थे अतुल अग्निहोत्री, ऐसे मिली थी शादी की परमिशन

मुंबई. सलीम खान (Salim Khan) के दामाद और सलमान खान (Salman Khan) के बहनोई अतुल अग्निहोत्री (Atul Agnihotri) 51 साल के हो गए है। उनका जन्म 24 जून, 1970 को दिल्ली में हुआ था। 1993 में फिल्म सर से डेब्यू करने वाले अतुल का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा। अपने करियर में महज-20-22 फिल्मों में काम करने वाले अतुल अब फिल्म प्रोड्यूसर बन गए है। वे ज्यादातर अपने साले यानी सलमान खान की फिल्मों को प्रोड्यूस करते हैं। वैसे, आपको बता दें कि खान खानदान का दामाद बनना अतुल के आसान नहीं था। नीचे पढ़े जब सलमान खान को पता चला कि अतुल उनकी बहन से प्यार करते है तो क्या हुआ था...
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 24, 2021 6:48 AM IST

18
सलमान खान की बहन अलवीरा से बेइंतहा मोहब्बत करते थे अतुल अग्निहोत्री, ऐसे मिली थी शादी की परमिशन

जब सलमान की बहन अलवीरा असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करती थीं तभी इनकी लव स्टोरी अतुल के साथ शुरू हुई थी। ये उस वक्त की बात है जब फिल्म जागृति (1993) की शूटिंग हो रही थी। इसी के दौरान सलमान की बहन अलवीरा और अतुल के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं और दोनों एक -दूसरे को पसंद भी करने लगे। इस फिल्म के हीरो सलमान ही थे।

28

अलवीरा और अतुल शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के साथ समय बिताने लगे और जब दोनों की मुलाकातें बढ़ी तो दोनों का प्यार भी परवान चढ़ने लगा। वैसे, तो दोनों एक ऐड की शूटिंग के दौरान भी मिले थे लेकिन इस फिल्म जागृति की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गए थे।

38

दिलचस्प बात है कि अतुल को सलमान और उनके पापा सलीम खान से काफी डरते थे। अतुल के मन में डर था कि सलमान अपनी बहन अलवीरा के शादी उनसे नहीं होने देंगे या नहीं।  

48

जब अतुल ने अपने रिश्ते के बारे में सलमान को बताया तो उन्होंने जो सोच रखा था उससे एकदम उल्टा हुआ। सलमान को जब अपनी बहन की लव स्टोरी के बारे में पता चला तो वो बिल्कुल भी गुस्सा नहीं हुए और अपनी तरफ से दोनों के रिश्ते को मंजूरी दे दी। 

58

सलमान ही नहीं उनकी फैमिली को भी दोनों की शादी से कोई परेशानी नहीं थी। पिता सलीम खान ने भी इस रिश्ते पर अपनी हामी भर दी और दोनों ने 1996 में शादी की। कपल के दो बच्चे है बेटा अयान और बेटी एलिजे। 

68

एक इंटरव्यू में अतुल ने बताया था कि एक दिन अलवीरा उन्हें अचानक अपने घर ले गई, जहां सलीम खान बैठकर अखबार पढ़ रहे थे। अलवीरा उनके पास गई और उनसे कहा कि पापा ये वही लड़का है जिसे मैं पसंद करती हूं, उन्होंने मेरी तरफ देखा और कहा कि मैं भी इसे पसंद करता हूं। 

78

सलमान ने अतुल का बॉलीवुड में करियर बनाने में भी मदद दी। अतुल की फिल्म वीरगति में सलमान खान ने काम किया था। सलमान की सिफारिश पर अतुल को कई फिल्में भी बॉलीवुड में मिलीं। लेकिन फिर भी उनका करियर फ्लॉप ही रहा।

88

अतुल ने आंसू बने अंगारे, आतिश, क्रांतिवीर, नाराज, वीरगति, जीवन युद्ध, चाची 420, होते-होते प्यार हो गया, कोहराम, हम तुम्हारे है सनम, सनम तेरी कसम जैसी फिल्मों में काम किया। उन्होंने हैलो, बॉडीगार्ड, ओ तेरी, भारत और राधे जैसी फिल्म प्रोड्यूस की है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos