हाल ही में महिमा ने एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी, पति से तलाक, मिसकेरेज और बेटी की कस्टडी को लेकर कई सारे बातें की थी। उन्होंने बताया था- शादी टूटने के पीछे कई छोटी-छोटी वजहें रहीं। पति के साथ मेरी कई बातों को लेकर बहस होती थी। इन बातों के बारे में मैं घर पर किसी को नहीं बताती थी। इसके बाद मेरे दो मिसकैरेज भी हुए। बता दें कि महिमा ने 2006 में बिजनसमैन बॉबी मुखर्जी से शादी की थी। हालांकि, 2013 में दोनों अलग हो गए।