48 साल की आयशा का जन्म श्रीनगर में हुआ। वो इंडस्ट्री की अपने समय की जानी मानी एक्ट्रेस रही हैं। उन्होंने ना केवल बॉलीवुड बल्कि उड़िया, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने कुर्बान, जो जीता वहीं सिकंदर, खिलाड़ी, मेहरबान, दलाल, बलमा, वक्त हमारा है, रंग, संग्राम और मासूम जैसी फिल्मों में काम किया।