Salman Khan की एक्ट्रेस ने बताया क्यों छोड़ा बॉलीवुड, इस 1 वजह से शादी के 17 बाद भी नहीं बन पाई मां

मुंबई. 90 के दशक में अपनी अदाओं से सभी को दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस आयशा जुल्का (Ayesha Jhulka) एक बार फिर सुर्खियों में है। बॉलीवुड की कई फिल्म्स और टॉलीवुड में काम करने वाली आयशा ने हाल ही में अपने करियर और पर्सनल लाइफ को लेकर बातें की। उन्होंने इस दौरान बताया कि आखिर क्यों उन्होंने अपने करियर के पीक पर एक्टिंग छोड़कर घर बसा लिया। इतना ही नहीं उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि शादी के 17 साल बाद भी वे आखिर मां क्यों नहीं बन पाई। बता दें कि आयशा ने 1991 में आई फिल्म कर्बान से सलमान खान (Salman Khan) के साथ डेब्यू किया था। फिल्म हिट रही थी और उन्हें बॉलीवुड में पहचाना भी जाने लगा था।  इसके बाद मंसूर खान के डायरेक्शन में बनी जो जीता वही सिकंदर में आमिर खान (Aamir Khan) के अपॉजिट दिखाई दीं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 26, 2021 11:58 AM IST
110
Salman Khan की एक्ट्रेस ने बताया क्यों छोड़ा बॉलीवुड, इस 1 वजह से शादी के 17 बाद भी नहीं बन पाई मां

48 साल की आयशा ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले। आयशा ने बताया कि उन्होंने कम उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था इसलिए वो नॉर्मल लाइफ चाहती थीं और उन्होंने इसे एन्जॉय भी किया। उनका मानना है कि बॉलीवुड से दूर रहने का उनका फैसला सही था।

210

मां न बनने के फैसले पर आयशा ने कहा था- मेरे बच्चे नहीं हैं क्योंकि मैं बच्चे नहीं चाहती थी। मैं अपने काम और सोशल वर्क में बहुत समय और एनर्जी इस्तेमाल करती हूं और मैं खुश हूं कि पूरे परिवार ने मेरे इस फैसले को स्वीकार किया।

310

आयशा ने अपने पति की तारीफ करते हुए कहा था कि वो बहुत अच्छे इंसान हैं और उन्होंने उनके फैसले का समर्थन किया। बता दें कि आयशा ने 2003 में कंस्ट्रक्शन टाइकून समीर वाशि से शादी की थी।

410

आयशा ने उन फिल्मों के बारे में भी बताया जिसे उन्होंने पहले रिजेक्ट तो कर दिया मगर बाद में उसका अफसोस भी रहा। उन्होंने कहा- ऐसी कई फिल्में हैं जो उन्होंने नहीं की।

510

उन्होंने अपने बिजी शेड्यूल के कारण मणरत्नम की रोजा छोड़ दी थी और उसका उन्हें अफसोस है। वहीं दूसरी फिल्म रामा नायडू की प्रेम कैदी इसलिए छोड़ दी क्योंकि उन्हें मेकर्स बिकनी में दिखाना चाहते थे।

610

बता दें कि आयशा ने 1992 में फिल्म खिलाड़ी में काम किया, जिसमें वह अक्षय कुमार के साथ नजर आईं। फिल्म जबर्दस्त हिट हुई और दोनों रातोंरात स्टार बन गए। दोनों की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आईं। दोनों की ऑन स्क्रीन जोड़ी ऑफ स्क्रीन भी नजर आने लगी थी। कुछ समय तक दोनों अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहे लेकिन ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाया और ब्रेकअप हो गया।

710

आयशा फिल्मों से दूर गुमनाम जिंदगी जी रही हैं, हालांकि इसके बावजूद करोड़ों रुपए कमा रही हैं। आयशा फिल्में छोड़ने के बाद बिजनेस की दुनिया में आ गई, जहां नाम के साथ-साथ पैसे भी कमा रही हैं। आज आयशा करोड़ों की प्रॉपर्टी की मालकिन है।

810

इन दिनों वे एक बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी संभाल रही हैं, जिसका नाम सैमरॉक डेवलेपर्स है, ये उन्होंने अपने पति समीर वाशी के साथ मिलकर शुरू की थी। इस कंपनी के जरिए वह मुंबई से लेकर गुजरात में कई आवासीय, कमर्शियल और इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट बना चुकी हैं। इसके साथ ही उनका गोवा में भी एक रिसॉर्ट चलता है, मुंबई में भी अनंता नाम से उनका स्पा बिजनेस है।

910

आयशा एक बेहतरीन डिजाइनर भी है, उनकी एडीशंस नाम से एक क्लोदिंग लाइन भी है। इन सभी बिजनेस को मिला दिया जाए, तो उनका सलाना टर्नओवर अरबों रुपए का है।

1010

आयशा का जन्म श्रीनगर में हुआ। वो इंडस्ट्री की अपने समय की जानी मानी एक्ट्रेस रही हैं। उन्होंने ना केवल बॉलीवुड बल्कि उड़िया, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने कुर्बान, जो जीता वहीं सिकंदर, खिलाड़ी, मेहरबान, दलाल, बलमा, वक्त हमारा है, रंग, संग्राम और मासूम जैसी फिल्मों में काम किया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos